जयपुर। जिले चौमूं नगरपालिका ( Chomu Muncipal Corporation) के वार्ड नंबर 40 के निवासियों ने नगर पालिका अध्यक्ष विष्णु कुमार सैनी, उपाध्यक्ष किरण शर्मा, स्थानीय पार्षद राधिका सैनी, ब्लॉक कांग्रेस (Congress) कमेटी ओबीसी विभाग के अध्यक्ष अभिषेक सैनी, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष गोविंद नारायण सैनी, नगर पालिका पार्षद सायर तवर, महेश यादव व राजेंद्र सैनी का क्षेत्र में किए विकास कार्यों (development work) के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया तथा माला व साफा पहनाकर आगंतुकों का अभिनंदन किया।
ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ओबीसी विभाग के ब्लॉक अध्यक्ष अभिषेक सैनी ने वार्ड वासियों के समक्ष वार्ड में किए गए विकास कार्यों (development work) को बताते हुए धन्यवाद दिया और कहा कि वार्ड में विकास कार्य बिना किसी भेदभाव के किया जाएगा।
इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष विष्णु कुमार सैनी ने कहा कि वार्ड में बड़े विकास कार्य (development work) किए जा चुके हैं और शेष विकास कार्य (development work) भी अति शीघ्र पूरे किए जाएंगे । इस अवसर पर हनुमान सहाय यादव, नेकी राम शर्मा, रामचंद्र टेंट वाले, रामचंद्र फडया, ईश्वर चांदोलिया, कैलाश जांगिड़, मुकेश विजयवर्गीय,
सलीम मनिहार, कृष्ण कुमार शर्मा, आदिल खान, नाथू राम प्रजापत, बाबूलाल प्रजापत, सुशील कुमावत, भंवर लाल शर्मा, भगवान सहाय यादव, राजू शर्मा, कैलाश बागड़ी, दारा सिंह बागड़ी, दीपक शर्मा, गोविंद प्रजापत, विद्या देवी, मोहनी देवी, राबड़ी देवी, रेखा शर्मा व भूरी देवी सहित अनेक वार्ड वासी उपस्थित थे ।