
जयपुर। चौमूं के वार्ड नंबर 40 की पार्षद राधिका सैनी ने नगर पालिका (Municipality) अध्यक्ष विष्णु कुमार सैनी को वार्ड के विकास कार्यों (Development work) के लिए ज्ञापन सौंपा तथा पूर्व में हुए विकास कार्यों (Development work) के लिए वार्ड वासियों सहित आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ओबीसी विभाग के ब्लॉक अध्यक्ष अभिषेक सैनी ने बताया कि ज्ञापन में निम्न समस्याओं को अवगत कराया गया:-
कुम्हारों का मोहल्ला चौराहा तथा नेहरू छात्रावास के सामने बदनपुरा में सामुदायिक भवन बनवाया जावे। रींगस रोड़ pwd ऑफिस के पास तथा आमलियों में कब्रिस्तान के पास सुलभ शौचालय बनवाया जावे।


इमाम चौक कुम्हार मोहल्ला के कॉर्नर पर व वीर हनुमान जी का रास्ता कॉर्नर पर व फूटे डंडे के सामने हाजी कॉलोनी में सीमेंटेड बेंच कुर्सियां रखवाई जावे। Pwd ऑफिस से कुम्हारों के मोहल्ले तक, मदरसे वाली गली, बरजी माई की गली, हमीदा बेगम की गली, अब्दुल रहमान जी की गली,एडवोकेट गिरधारी सामरवाल की गली, प्रभाकर सैनी की गली,देवंदा चौक, भगवान जी जमालपुरिया जुगल जी की गली, छाजू जी सैनी व कुमावत कॉलोनी की गली पर सड़क निर्माण की आवश्यकता है।
पत्रकार बी एल भंडारी के सामने, कुम्हार मोहल्ला चौक से कटारियों वाली गली में, भगवान जी खाती से प्रभाकर सैनी के बीच वाले रास्ते में, श्री विश्वकर्मा इंजीनियरिंग वर्क्स के बराबर में रींगस रोड़, महेन्द्र जी डिप्टी के सामने वाली गली में पानी की पाईप लाइन डलवाने की आवश्यकता है।
बदनपुरा व जाटों के मोहल्ले में नए बोरिंग करवाए जावें।सैनी हॉस्पिटल के पीछे व नेहरू छात्रावास के सामने स्थित बोरिंग का पत्थर कटवाया जावे। बेनाड़िया कॉलोनी में फेज वायर मय लाइट पोल लगवाया जावे। कुम्हारों का मोहल्ला व भगवान जी सैनी की गली में नए लगे पोलों पर बिजली के वायर शिफ्ट किये जावें।