गुरूजी स्व. हरिकिशन सैनी की स्मृति में विशाल रक्तदान शिविर एवं व्याख्यानमाला का हुआ आयोजन

गुरूजी स्व. हरिकिशन भवन, एमजेएफ नर्सिंग कॉलेज कैम्पस में बुधवार को समाजसेवी शिक्षाविद गुरूजी स्व. हरिकिशन सैनी की स्मृति में उनके 54वीं जयंति पर संत श्री सुवालाल हरिकिशन सैनी जनकल्याण संस्थान चौमूं के तत्वाधान में रक्तदान (Blood donation) शिविर एवं व्याख्यानमाला का आयोजन किया गया।
गुरूजी स्व. हरिकिशन भवन, एमजेएफ नर्सिंग कॉलेज कैम्पस में बुधवार को समाजसेवी शिक्षाविद गुरूजी स्व. हरिकिशन सैनी की स्मृति में उनके 54वीं जयंति पर रक्तदान (Blood donation) शिविर एवं व्याख्यानमाला का आयोजन किया गया।

जयपुर। चौमूं शहर के रींगस रोड पर स्थित गुरूजी स्व. हरिकिशन भवन, एमजेएफ नर्सिंग कॉलेज कैम्पस (MJF Nursing College Campus) में बुधवार को समाजसेवी शिक्षाविद गुरूजी स्व. हरिकिशन सैनी की स्मृति में उनके 54वीं जयंति पर संत श्री सुवालाल हरिकिशन सैनी जनकल्याण संस्थान चौमूं के तत्वाधान में रक्तदान (Blood donation) शिविर एवं व्याख्यानमाला का आयोजन किया गया।

शिविर में 175 लोगो ने रक्तदान (Blood donation) किया। व्याख्यानमाला में तनाव एवं बचाव, कोरोना प्रभावित दुष्प्रभाव एवं रक्तदान का महत्व पर डॉ. जी.सी. चतुर्वेदी, डॉ. शिवांगी पांडें, डॉ. नेहा सिंह, डॉ. सुचेता वर्मा, डॉ. दिनेश चौहान, डॉ. सचिन, डॉ. सुनील बोघिया, डॉ. ग्यारसी लाल बराला ने जनोपयोगी महत्वो पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए अपना प्रतिवेदन प्रस्तुत किया।

HD मेकअप, हेयर स्पा, हेयर स्टाइलिंग, स्किन केयर, मैनीक्योर, आदि करवाना चाहते हो?
जेम्स हर्बल ब्यूटी पार्लर एंड ट्रेनिंग सेंटर
रावत शॉपिंग प्लाजा, चौमूँ , जयपुर
केवल महिलाओं के लिए
AD
जेम्स ब्यूटी पार्लर के बारे में अधिक देखे »

कार्यक्रम में चौमूं विधानसभा एवं आसपास में क्षैत्र के काफी गणमान्य लोग उपस्थित रहे। इस अवसर पर संस्था चेयरपर्सन कैलाश राज सैनी, उपखण्ड अधिकारी अभिषेक सुराना ( आई ए एस) , गोविंदगढ पुलिस उपाधीक्षक संदीप सारस्वत , विधायक रामलाल शर्मा, नगर मंडल अध्यक्ष सुरेश विजयविर्गीय, लालाराम बलेसरा, पूर्व माली समाज अध्यक्ष मदन जादम, प्रहलाद अधोप्या, मदन सतरावला, माली समाज अध्यक्ष दिनेश सैनी तिगरिया,

डॉ. हंस राज चौधरी उपाध्यक्ष आलंइडिया माली समाज, सुरजमल ठेकेदार, मालीराम यादव, सरपंच मोहन बराला, राजेन्द्र पलसानीया, पूर्व पंचायत समिति सदस्य घासीलाल, पूर्व सरपंच जोधाराम यादव, कैलाश बेनाडिया, घीसा लाल सैनी, पूर्व अधिशाषी अधिकारी ओमप्रकाश सैनी, ओम प्रकाश अजमेरा, पप्पु सैनी, देवी सिंह शेखावत, पार्षद बाबुलाल सैनी, महेन्द्र लांबा, एडवोकेट धीरेन्द्र सैनी,लालाराम गिलया, अभिषेंक सैनी, श्रवण सैनी, कमल भातरा, कष्ण सैनी, कैलाश तिवाडी, लल्लुराम सैनी, सायर सैनी, सुरजमल जागिरदार , सीताराम सैनी, संतोष सैनी इत्यादि लोग मौजूद रहे।

उपखंड अधिकारी एवं गणमान्य लोगो ने रक्तदाताओ को प्रशस्ति पत्र एवं हेलमेट देकर सम्मानित किया । शिविर में वेटनरी कॉलेज के डीन प्रो. आर.एन.कच्छावा, आयुर्वेद कॉलेज प्राचार्य प्रो. विजय शर्मा, नर्सिंग कॉलेज के प्राचार्य सुरेन्द्र सैनी , शिक्षक प्रशिक्षण महाविधालय प्राचार्य डॉ. प्रमोद कसाना, डॉ. किरण शर्मा, एलएसए प्राचार्य डॉ. विजय शर्मा, स्कूल प्राचार्य डॉ. संगीता सैनी एवं निदेशक डॉ. नेमीचन्द सैनी, निदेशक विवेकानंद तंवर, इंजनियर पीएन त्यागी उपस्थित रहे।

वीडियो के माध्यम से पूरी खबर देखे:-

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *