अनावरण पट्टिका के साथ तोड़फोड़ कर पट्टिका को अपने साथ ले जाना, निंदनीय कृत्य

चौमूं के श्याम नगर में अनावरण पट्टिका (Unveiling Plaque) नगरपालिका द्वारा हटाए जाने को लेकर स्थानीय पार्षद, विकास समिति के पदाधिकारियों तथा वार्डवासियों ने उपखण्ड अधिकारी को ज्ञापन सौपा गया।
चौमूं के श्याम नगर में अनावरण पट्टिका (Unveiling Plaque) नगरपालिका द्वारा हटाए जाने को लेकर स्थानीय पार्षद, विकास समिति के पदाधिकारियों तथा वार्डवासियों ने उपखण्ड अधिकारी को ज्ञापन सौपा गया।

जयपुर। चौमूं के श्याम नगर में 2 अगस्त को स्थानीय विधायक (MLA), पार्षद व जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी में पार्क के सौंदर्यकरण का लोकार्पण कर अनावरण पट्टिका (Unveiling Plaque) लगाए जाना व 4 अगस्त को नगरपालिका (Municipality) द्वारा हटाए जाने के मामले ने तूल पकड़ लिया है।

गुरुवार को श्याम नगर विकास समिति, चौमूं के नेतृत्व में स्थानीय पार्षद रजनी शर्मा, संदीप शर्मा, बाबू लाल यादव , विकास समिति के पदाधिकारियों तथा वार्डवासियों की मौजूदगी में मामले को लेकर उपखण्ड अधिकारी (SDM) को ज्ञापन सौपा गया।

HD मेकअप, हेयर स्पा, हेयर स्टाइलिंग, स्किन केयर, मैनीक्योर, आदि करवाना चाहते हो?
जेम्स हर्बल ब्यूटी पार्लर एंड ट्रेनिंग सेंटर
रावत शॉपिंग प्लाजा, चौमूँ , जयपुर
केवल महिलाओं के लिए
AD
जेम्स ब्यूटी पार्लर के बारे में अधिक देखे »

ज्ञापन में बताया गया है कि ज्ञापन में बताया गया है कि उक्त कार्यक्रम की सूचना वार्ड पार्षद व वार्ड वासियों द्वारा स्थानीय चेयरमैन (Chairman) को भी दी गई थी लेकिन उन्होंने कार्यक्रम में आने में असहमति जताई। इस प्रकार तय समयानुसार व विधिवत रूप से कार्यक्रम संपन्न हुआ था, लेकिन दिनांक 4–8–2021को नगरपालिका के कर्मचारियों द्वारा अनाधिकृत रूप से पार्क में प्रवेश करके अनावरण पट्टिका (Unveiling Plaque) के साथ तोड़फोड़ करते हुए पट्टीका को अपने साथ ले गए, जो की बहुत ही निंदनीय कृत्य है। इससे पूरे वार्डवासियों मै भयंकर रोष व्याप्त है।

ज्ञापन में कहा गया है कि श्याम नगर पार्क, वार्ड वासियों की निजी संपत्ति है, ना कि सार्वजनिक संपत्ति है जिसमें कोई भी घुसकर इस प्रकार तोड़फोड़ नहीं कर सकता है। यह नगरपालिका द्वारा आपराधिक घटना को अंजाम दिया गया है।

स्थानीय पार्षद रजनी शर्मा ने बताया कि इस घटना से क्षेत्रीय विधायक एवं चौमू की जनता का अपमान हुआ है जिसकी में घोर निंदा करती हूं तथा जो पट्टीका (Unveiling Plaque) हटाई गई है . उसे पुन: ससम्मान उक्त स्थान पर स्थापित की जावे तथा भविष्य में ऐसी घटना की पुनरावृत्ति ना हो जिसके लिए उक्त घटना की जांच के आदेश दिए जावे तथा दोषी कर्मचारियों के खिलाफ उचित कानूनी कार्यवाही की जावे । इस घटना से धार्मिक भावनाएं आहत हुई है ।

इस अवसर पर पार्षद संदीप शर्मा, बाबू लाल यादव ,श्याम नगर विकास समिति अध्यक्ष एडवोकेट जितेंद्र बीजावत, भाजपा नगर किसान मोर्चा महामंत्री राहुल बागड़ा, सत्यनारायण पारीक ,जसवंत सिंह, सोहन कुमावत ,धर्मेंद्र बीजावत दीपक जांगिड़ ,अशोक कुमावत, अखिल शर्मा, महेंद्र कुमावत, मनोज कुमावत, सुनील शर्मा ,मुकुल आदि कई लोग मौजूद थे।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *