जयपुर। जयपुर ग्रामीण पुलिस (Jaipur Rural Police) के कालाडेरा थाना पुलिस (Kaldera Police Station) ने नकबजनी के आरोपी को मात्र 48 घण्टो मे ही गिरफ्तार कर लिया है। परिवादी का बेटा ही चोर (Thief) निकला। पुलिस ने आरोपी से चुराया गए पूरे माल सहित 90 हजार रुपयों बरामद किये है। पुलिस (Police) का अग्रिम अनुसन्धान जारी है।
गोविंदगढ़ वृताधिकारी संदीप सारस्वत ने बताया कि दिनांक 27.09.21 को टाडावास थाना कालाडेरा निवासी प्रभाती लाल ने थाने पर दिनांक 26.09.21 की रात को अज्ञात व्यक्ति द्वारा मकान में घुसकर एक बक्सा छोटा जिसमे 2 लाख नगद, तीन सोना की चैन, तीन सोना की अंगुठी, 3 बडी चांदी की पाजेब एवं तीन छोटी चांदी की पाजेब के चोरी हो जाने की लिखित रिपोर्ट पेश की गई। इस पर पुलिस (Police) ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की।
उन्होंने बताया कि कालाडेरा थानाधिकारी हरबेन्द्र सिंह के नेतृत्व में पुलिस (Police) की एक टीम गठित की गई। गठित टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया जाकर घटनास्थल के आस पड़ौसियान के बारे मे पूछताछ किये जाने पर घटना मे परिजनो का शरीक होना प्रतीत होने पर मुल्जिमान की तलाश शुरू की गई तथा संदिग्ध व्यक्तियो से पूछताछ की गई।
पुलिस (Police) ने प्रार्थी के परिजनो से गहनता व शख्ती से अनुसंधान किया गया तो प्रार्थी का पुत्र सांवर मल यादव ही घटना को अंजाम देना स्वीकार किया। प्रकरण में आरोपी सांवर मल यादव को मात्र 48 घण्टो मे गिरफ्तार किया जाकर नकबजनी में लेकर जाने वाला माल बरामद किया। प्रकरण में अन्य आरोपी की तलाश व अनुसंधान जारी है।