विदेशी युवती के नाम पर दोस्ती कर ऑनलाइन ठगी करने वाले गिरोह के 4 अभियुक्त और गिरफ्तार, पुलिस ने अब तक 6 को किया गिरफ्तार

जयपुर ग्रामीण पुलिस (Jaipur Rural Police) के कालाडेरा थाना पुलिस  ने विदेशी युवती के नाम पर दोस्ती कर ऑनलाइन ठगी (Online Fraud) करने वाले गिरोह  के 4 अभियुक्तों को और गिरफ्तार कर लिया है।
जयपुर ग्रामीण पुलिस (Jaipur Rural Police) के कालाडेरा थाना पुलिस ने विदेशी युवती के नाम पर दोस्ती कर ऑनलाइन ठगी (Online Fraud) करने वाले गिरोह के 4 अभियुक्तों को और गिरफ्तार कर लिया है।

जयपुर। जयपुर ग्रामीण पुलिस (Jaipur Rural Police) के कालाडेरा थाना पुलिस (Police) ने विदेशी युवती (foreign girl) के नाम पर दोस्ती कर ऑनलाइन ठगी (Online Fraud) करने वाले गिरोह (the gang) के 4 अभियुक्तों को और गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस (Police) इस मामले में अब तक 6 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर चुकी है। पुलिस (Police) गिरफ्तार अभियुक्तों से ओर पूछताछ कर रही है।

गोविन्दगढ वृताधिकारी (CO) संदीप सारस्वत ने बताया कि अभियुक्तों ने फर्जी आईडी का प्रयोग कर मोबाईल नम्बर एक्टीवेट कर सीधे सादे व्यक्तियो को विदेशी महिलाओ (foreign girl) के नाम पर फ्रैन्ड रिक्वेस्ट भेजकर उन्हें विश्वाश मे लेकर घटना को अंजाम दिया।

HD मेकअप, हेयर स्पा, हेयर स्टाइलिंग, स्किन केयर, मैनीक्योर, आदि करवाना चाहते हो?
जेम्स हर्बल ब्यूटी पार्लर एंड ट्रेनिंग सेंटर
रावत शॉपिंग प्लाजा, चौमूँ , जयपुर
केवल महिलाओं के लिए
AD
जेम्स ब्यूटी पार्लर के बारे में अधिक देखे »

उन्होंने बताया कि अभियुक्त पहले फर्जी दस्तावेज (Fake Documents) का प्रयोग कर दूसरों के नाम से मोबाईल नम्बर एक्टीवेट करवाते हैं तथा उस नम्बर से फर्जी फैसबुक पर विदेशी महिलाओं के नाम पर आईडी बनाते है तथा फिर उनसे सीधे सादे व्यक्तियो को फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजकर उनसे बातचीत करते है तथा ग्राहक के देश में आने की बात कर उनसे मिलने का विश्वास दिलाकर अपनी मजबूरियां बताकर ग्राहकों से पैसे ऑनलाईन ट्रांसफर करवा लेते है तथा फिर अपना मोबाईल नम्बर को बन्द व अपनी आईड़ी को डिलीट कर देते है।

उन्होंने बताया कि परिवादी के मोबाईल नम्बर व संदिग्ध आरोपियो के मोबाईल नम्बरो की सीडीआर प्राप्त कर विश्लेषण कर मुल्जिमानो को चिन्हित कर तलाश शुरू की गई । दौराने तलाश आरोपियों द्वारा मोबाईल नम्बर चालू करवाने के लिये फर्जी आईडी का प्रयोग करने के कारण पुलिस की पकड से बचते रहे तत्पश्चात आरोपियो के बैंक खाते से रिकार्ड प्राप्त कर पुनः आरोपियों की तलाश की गई।

उन्होंने बताया कि उत्तरप्रदेश, हरियाणा व दिल्ली में कर दिल्ली से गिरोह के 04 और सदस्य प्रभातसिंह उर्फ अन्नु निवासी सुन्दरपुरा, थाना लाहर, जिला भिण्ड (मध्यप्रदेश), हाल मकान नंबर 11 / 202 दक्षिणपुरी एक्सटेन्सन, अम्बेडकर नगर, थाना अम्बेडकर नगर, साउथ दिल्ली, सद्दाम खां निवासी कुमासी, थाना बल्दिया, जिला सुलतानपुर (उत्तरप्रदेश) हाल मकान नंबर जे- 4/59ए, खिडकी एक्सटेन्सन मालवीय नगर, थाना मालवीयनगर, साउथ दिल्ली, रिजवान अंसारी निवासी धर्मपुर, थाना मानिकचौक, जिला माल्दा (पश्चिम बंगाल) हाल प्लाट नंबर जे-4/50, ग्राउण्ड फलोर, नंबर 01, खिडकी एक्सटेन्सन मालवीय नगर, थाना मालवीय नगर, साउथ दिल्ली व संदीप निवासी शिरगांव, थाना तासगांव, जिला सांगली (महाराष्ट्र) हाल ब्लॉक एच-11, साउथ एक्सटेन्सन पार्ट प्रथम, थाना कोटला मुबारकपुर, साउथ दिल्ली को डीटेन कर अनुसंधान कर गिरफ्तार किया गया, प्रकरण में पुलिस द्वारा आरोपियों की तलाश व अनुसंधान जारी है ।

गोविन्दगढ वृताधिकारी संदीप सारस्वत ने बताया कि अभियुक्तों ने फैसबुक पर विदेशी महिलाओं के नाम पर फर्जी आईडी बना फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजकर परिवादी के देश में आने की बात कर उनसे मिलने का विश्वास दिलाकर अपनी मजबूरियां बताकर परिवादी से 1,35,500/- रुपये ऑनलाईन ट्रांसफर करवा लिए। जब परिवादी ने पैसे वापस लौटाने की मांग की तो अभियुक्तगणों ने अपना फोन बन्द कर लिया। इस पर मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई। कालाडेरा थानाधिकारी हरबेन्द्र सिंह के नेतृत्व में गठित टीम ने कार्यवाही को अंजाम दिया।

वीडियो के माध्यम से पूरी खबर देखे:-

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *