अधिशासी अधिकारी की पहल: दुकानदारों ने निशुल्क मास्क (Mask) वितरण की छेड़ी मुहिम

दुकानदारों ने निशुल्क मास्क (Mask) वितरण की छेड़ी मुहिम
दुकानदारों ने निशुल्क मास्क (Mask) वितरण की छेड़ी मुहिम
  • दुकानदारों ने निशुल्क मास्क (Mask) वितरण की छेड़ी मुहिम.
  • 5000 मास्क निशुल्क बांटने का उठाया बीड़ा.
  • अधिशासी अधिकारी हाजी सलीम खान की कोरोना के खिलाफ जन आंदोलन हो रही है जिले भर में चर्चा.

चौमूं ( जयपुर)। राज्य सरकार द्वारा कोरोना के खिलाफ चलाए जा रहे जन आंदोलन की “नो मास्क नो एंट्री” (No Mask No Entry) की पहल को नगर पालिका अधिशासी अधिकारी हाजी सलीम खान अपनी टीम के साथ एक महा अभियान बनाकर आगे बढ़ा रहे हैं। अधिशासी अधिकारी की इस पहल का असर आमजन में ही नहीं बल्कि व्यापारी वर्ग में भी युद्ध स्तर पर होता नजर आ रहा है।

अधिशासी अधिकारी हाजी सलीम ख़ान की प्रेरणा पाकर कोरोना के खिलाफ जन आंदोलन “नो मास्क नो एंट्री” की मुहिम नगर के लक्ष्मीनाथ चौक स्थित बीएल ट्रेडर्स से शुरू की गई। इस मुहिम के तहत बिना मास्क (Mask) दुकान में आने वाले हर ग्राहक को निशुल्क मास्क दिया जाएगा। चौमूं के बाजार से किसी दुकानदार द्वारा निशुल्क मास्क वितरण करने की मुहिम का यह पहला मामला है।

HD मेकअप, हेयर स्पा, हेयर स्टाइलिंग, स्किन केयर, मैनीक्योर, आदि करवाना चाहते हो?
जेम्स हर्बल ब्यूटी पार्लर एंड ट्रेनिंग सेंटर
रावत शॉपिंग प्लाजा, चौमूँ , जयपुर
केवल महिलाओं के लिए
AD
जेम्स ब्यूटी पार्लर के बारे में अधिक देखे »

बिना मास्क (Mask) के ग्राहकों को करीब 5000 मास्क निशुल्क वितरित किए जाएंगे:

दुकान मालिक मनीष गोयल ने बताया कि स्थानीय प्रशासन व नगर पालिका प्रशासन द्वारा कोरोना के खिलाफ जन आंदोलन चलाया जा रहा है जिसमें लोगों को मास्क लगाने के लिए जागरूक किया जा रहा है। जब प्रशासन इतना कर सकता है तो हम सब दुकानदारों की भी कुछ तो जिम्मेदारी बनती ही है। आज मैंने मेरी दुकान से निशुल्क मास्क वितरण की मुहिम चलाई है । इसके तहत बिना मास्क के ग्राहकों को करीब 5000 मास्क (Mask) निशुल्क वितरित किए जाएंगे।

अधिशासी अधिकारी खुद बाजारों में निकलते हैं और बिना मास्क (Mask) घूम रहे लोगों को मास्क वितरित करते हैं:

व्यापार मंडल अध्यक्ष पदम चंद जैन ने कहा कि अधिशासी अधिकारी हाजी सलीम खान द्वारा कोरोना के खिलाफ जन जागरूकता के कार्यक्रम जो चलाए जा रहे हैं । वे निश्चित रूप से हर व्यक्ति के लिए प्रेरणादाई है। उन्होंने कहा कि चाहे बाजारों को सैनिटाइज करवाने की बात हो या फिर नगर की साफ सफाई की व्यवस्था पालिका प्रशासन ने कोई कसर नहीं छोड़ी है। अधिशासी अधिकारी खुद बाजारों में निकलते हैं और बिना मास्क घूम रहे लोगों को मास्क वितरित करते हैं। आज इनकी प्रेरणा से एक दुकानदार ने निशुल्क मास्क (Mask) वितरण का बीड़ा उठाया है कल और भी कई दुकानदार इस मुहिम को आगे बढ़ाएंगे।


बिना मास्क लगाए लोगों को मास्क (Mask) लगाने के लिए प्रेरित करें:


अधिशासी अधिकारी हाजी सलीम खान ने कहा कि कोरोना के इस काल में हम सबकी जिम्मेदारी बनती है कि हम कोरोना संक्रमण को खेलने से रोके और सरकारी गाइडलाइन का पूरी तरह से पालन करें। उन्होंने कहा कि यह हम सबकी जिम्मेदारी बनती है कि बिना मास्क लगाए लोगों को मास्क लगाने के लिए प्रेरित करें और कोरोना के खिलाफ जन जागरूकता अभियान को आगे बढ़ाए। जब तक वैक्सीन नहीं आती है तब तक मास्क (Mask) ही वैक्सीन है।


निशुल्क मास्क (Mask) वितरण कार्यक्रम के दौरान संदीप अग्रवाल, नगरपालिका के छिगनलाल गंगवाल, अग्निशमन अधिकारी सुरेश यादव सहित व्यापार मंडल के कई पदाधिकारी व कार्यकर्ता भी उपस्थित रहे।

वीडियो के माध्यम से पूरी खबर देखे:-

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *