मिलावट के खिलाफ कार्यवाही: अनाज मंडी में 239 लीटर घी (Ghee) जब्त

सूरजपोल मंडी से कुल 239 लीटर घी (Ghee) सीज किया गया ।
सूरजपोल मंडी से कुल 239 लीटर घी (Ghee) सीज किया गया ।


जयपुर। मिलावटखोरों के खिलाफ कार्यवाही करने के लिए जयपुर जिला प्रशासन द्वारा चलाए जा रहे ‘‘शुद्ध के लिए युद्ध अभियान’’ के अन्तर्गत शुक्रवार को खाद्य निरीक्षकों की टीमों ने सूरजपोल अनाज मंडी, न्यू सांगानेर रोड, गोलियावास, जगतपुरा, बी-2 बाइपास पर स्थित प्रतिष्ठानों पर कार्यवाही की।सूरजपोल मंडी से कुल 239 लीटर घी (Ghee) सीज किया गया ।

सूरजपोल मंडी से कुल 239 लीटर घी (Ghee) सीज किया गया:

अतिरिक्त जिला कलक्टर चतुर्थ एवं अभियान के प्रभारी अशोक कुमार ने बताया कि जयपुर प्रथम की टीम ने सूरजपोल अनाज मंडी में चार प्रतिष्ठानों से नमूने लिए। इसमें ‘‘मैसर्स एम.एस ट्रेडिंग कंपनी’’ से सरसों तेल, ‘‘मैसर्स ओम शिव कॉर्पोरेशन’’ से घी (Ghee) का नमूना लेकर 164 लीटर घी सीज किया। ‘‘मैसर्स गणेश उद्योग’’ से घी (Ghee) व रिफाइंड मूंगफली तेल के नमूने लिए। इस दौरान अमृत घी के पैकेट पर भ्रामक प्रचार अंकित मिला, जोकि नियमों का उल्लंघन पाया गया, इसलिए 75 लीटर घी (Ghee) सीज किया गया।

HD मेकअप, हेयर स्पा, हेयर स्टाइलिंग, स्किन केयर, मैनीक्योर, आदि करवाना चाहते हो?
जेम्स हर्बल ब्यूटी पार्लर एंड ट्रेनिंग सेंटर
रावत शॉपिंग प्लाजा, चौमूँ , जयपुर
केवल महिलाओं के लिए
AD
जेम्स ब्यूटी पार्लर के बारे में अधिक देखे »

सरसों, तेल व घी (Ghee) के नमूने लिए गए:


उन्होंने बताया कि द्वितीय टीम ने विजय नगर, गोलियावास, न्यू सांगानेर रोड स्थित ‘‘मैसर्स जियाय जोधपुर मिष्ठान भंडार’’ से कलाकंद मावा मिठाई का एक सैम्पल लिया। पत्रकार रोड, गोलियावास, मानसरोवर स्थित ‘‘मैसर्स राधिका स्वीट्स’’ से कलाकंद मावा मिठाई और मावा का एक-एक सैम्पल लिया गया।

मावा और मिक्स दूध का एक-एक नमूना लिया:

आश्रम मार्ग, बी-2 बाइपास सांगानेर स्थित ‘‘मैसर्स बीकानेरवाला फूड्स प्राइवेट लिमिटेड’’ से कलाकंद मावा मिठाई का एक सैम्पल लिया गया। इसी प्रकार रेलवे कॉलोनी, जगतपुरा स्थित ‘‘मैसर्स गोपालजी डेयरी फॉर्म’’ से मावा और मिक्स दूध का एक-एक नमूना लिया गया। सैक्टर-3, प्रताप नगर, टोंक रोड स्थित ‘‘मैसर्स लक्ष्मी स्वीट कैटरर्स एंड ज्यूस’’ से मावा और मिश्री मावा का एक-एक सैम्पल लिया गया।


अशोक कुमार ने बताया कि जिला कलक्टर अन्तर सिंह नेहरा ने त्योहारी सीजन में उपभोक्ताओं को शुद्ध खाद्य सामग्री उपलब्ध कराने की सुनिश्चितता के लिए विशेष टीमों का गठन किया है। साथ ही जिला स्तरीय प्रबन्ध समिति का भी गठन किया गया है। यह समिति जांच दलों द्वारा की गई कार्यवाही, दर्ज एफआईआर सहित इसके सभी पक्षों की समीक्षा करेगी।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *