मास्क वितरित कर “नो मास्क, नो एंट्री” (“No Mask, No Entry”) का दिया संदेश

"No mask, No Entry" message delivered by distributing mask
“No mask, No Entry” message delivered by distributing mask
  • पूर्व विधायक भगवान सहाय सैनी ने नगर के मुख्य बाजारों के दुकानदारों व राहगीरों को बांटे मास्क.
  • नगर कांग्रेस अध्यक्ष सुरेश विजयवर्गीय, निवर्तमान नेता प्रतिपक्ष शैलेंद्र चौधरी सहित कई कार्यकर्ता रहे मौजूद.

जयपुर। चौमूं के पूर्व विधायक भगवान सहाय सैनी (Former MLA Bhagwan Sahay Saini) के नेतृत्व में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने आज नगर के मुख्य बाजारों थाना चौराहा, धोली मंडी, सुभाष सर्किल, नया बाजार के दुकानदारों व बिना मास्क के राहगीरों को “नो मास्क, नो एंट्री” (“No Mask, No Entry”) की जागरूकता को लेकर मास्क व सैनिटाइजर वितरित किए।

इस अवसर पर सुभाष सर्किल स्थित चौखटी में मौजूद दिहाड़ी मजदूरों को मास्क व सैनिटाइजर वितरित किए गए । मास्क वितरण के साथ पूर्व विधायक सैनी ने दिहाड़ी मजदूरों को कोरोना काल में मास्क की अति आवश्यकता के बारे में बताया । उन्होंने कहा कि कोविड-19 के बचाव के लिए हमें मास्क लगाकर ही बाहर निकलना चाहिए। साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष ध्यान रखना चाहिए।

HD मेकअप, हेयर स्पा, हेयर स्टाइलिंग, स्किन केयर, मैनीक्योर, आदि करवाना चाहते हो?
जेम्स हर्बल ब्यूटी पार्लर एंड ट्रेनिंग सेंटर
रावत शॉपिंग प्लाजा, चौमूँ , जयपुर
केवल महिलाओं के लिए
AD
जेम्स ब्यूटी पार्लर के बारे में अधिक देखे »

उन्होंने दुकानदारों को “नो मास्क, नो एंट्री” (“No Mask, No Entry”) के बारे में बताते हुए कहा कि दुकानदार बिना मास्क लगाए खरीददारी के लिए आने वाले ग्राहकों को सामान ना बेचे और ना ही बिना मास्क लगाए दुकानदार से ग्राहक सामान खरीदें। उन्होंने दुकानदारों से “नो मास्क,नो एंट्री” (“No Mask, No Entry”) का पोस्टर दुकान के बाहर लगाने का भी आग्रह किया। सैनी ने कहा कि कोरोना का बचाव ही उपचार है। हमें समय-समय पर जारी सरकारी एडवाइजर का पालन करना चाहिए।

सैनी ने आमजन से अपील की है कि सभी लोग सार्वजनिक स्थानों, सड़कों, बाजारों, कार्यस्थलों, धार्मिक स्थलों, सार्वजनिक परिवहन के साधनों, सामाजिक आयोजनों आदि में ’नो मास्क, नो एन्ट्री’ (“No Mask, No Entry”) का संकल्प लें और स्वयं ही इसकी पालना सुनिश्चित करें। कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए यह सबसे प्रभावी तरीका है।

इस अवसर पर उनके साथ नगर कांग्रेस अध्यक्ष सुरेश विजयवर्गीय, निवर्तमान नेता प्रतिपक्ष शैलेंद्र चौधरी, पूर्व नेता प्रतिपक्ष अर्जुन लाल सैनी, निवर्तमान पार्षद प्रतिनिधि महेंद्र लांबा, कमल जांगिड़, प्रह्लाद सहाय सैनी, शायर सैनी, कानाराम तुन्दंवाल, राजेंद्र इंदौरा, भीमाराम लांबा, अशोक यादव, गोपाल गुलिया, सांवर जाट, शहजाद लोहानी सहित अनेक कार्यकर्ता मौजूद थे।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *