फर्जी परीक्षार्थी गिरफ्तार: राज. पुलिस कानि. भर्ती परीक्षा (Constable Recruitment Exam) में फर्जी परीक्षार्थी बैठाकर पास करवाने वाले गिरोह का पर्दाफाश

राज. पुलिस कानि. भर्ती परीक्षा (Constable Recruitment Exam) में फर्जी परीक्षार्थी बैठाकर पास करवाने वाले गिरोह का पर्दाफाश
राज. पुलिस कानि. भर्ती परीक्षा (Constable Recruitment Exam) में फर्जी परीक्षार्थी बैठाकर पास करवाने वाले गिरोह का पर्दाफाश
  • गिरोह के मास्टर माईंण्ड सहित कुल 11 अभियुक्त गिरफतार.
  • एक दर्जन फर्जी एडमिट कार्ड व आधार कार्ड एवं तीन वाहन जब्त.

जयपुर। नाहरगढ़ थाना पुलिस ने राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा (Rajasthan Police Constable Recruitment Exam) में फर्जी परीक्षार्थी बैठाकर परीक्षा पास करवाने वाले गिरोह का पर्दाफास कर गिरोह के मास्टर मांइड सहित कुल 11 व्यक्तियो को गिरफ्तार किया है । पुलिस ने अभियुक्तो के कब्जे से फर्जी आधार कार्ड व एडमिट कार्ड भी बरामद किए हैं।

अति. पुलिस पुलिस आयुक्त, प्रथम अजयपाल लाम्बा ने बताया की राजस्थान पुलिस में कानि0 भर्ती 2019 की लिखित परीक्षा (Exam) का आयोजन दिनांक 06,07.08-11-2020 को पुलिस मुख्यालय राजस्थान जयपुर के द्वारा किया जा रहा है ।

HD मेकअप, हेयर स्पा, हेयर स्टाइलिंग, स्किन केयर, मैनीक्योर, आदि करवाना चाहते हो?
जेम्स हर्बल ब्यूटी पार्लर एंड ट्रेनिंग सेंटर
रावत शॉपिंग प्लाजा, चौमूँ , जयपुर
केवल महिलाओं के लिए
AD
जेम्स ब्यूटी पार्लर के बारे में अधिक देखे »

राजीव पचार पुलिस उपायुक्त जयपुर उतर के निर्देशन मे धर्मेन्द्र सागर अति. पुलिस उपायुक्त जयपुर उतर द्वितीय मेघचन्द मीणा, सहायक पुलिस आयुक्त वृत कोतवाली जयपुर उतर के सुपरविजन मे एवं थानाधिकारी मुकेश कुमार पु०नि. थाना नाहरगढ,रोड जयपुर के नेतृत्व में मनोज कुमार स.उप नि0, रामचन्द्र हैड कानि., बंशीधर, मनोज कुमार, संजय कुमार की गठित टीम द्वारा 06 नवंबर 2020 की सूचना पर बिहार से जरिये एयरलाईन्स दिल्ली से जयपुर लाये गये फर्जी परीक्षार्थियों एवं गिरोह के मास्टर माइड सहित कुल 11 अभियुक्तो को गिरफ्तार किया गया है।

उन्होंने बताया कि इनके कब्जे से पुलिस भर्ती परीक्षा (Police Recruitment Exam) के फर्जी एडमिट कार्ड व आधार कार्ड जब्त किये गये है तथा तीन वाहन जप्त किये गये है। उन्होंने बताया कि अभियुक्तों ने पूछताछ पर बताया कि बिहार निवासी मनीष कुमार बिहार से पढे लिखे लडको को बलराम की सिफारिश पर परीक्षा (Exam) पास करवाने के लिये बिहार से दिल्ली लेकर आता था ।


बलराम दिल्ली में इनके फर्जी आधार कार्ड एव एडमिट कार्ड बनवाकर असली परीक्षार्थी की जगन उक्त बिहार से लाये हुये लडको को बैठाकर परीक्षा दिलवाता था। इसके बदले मे साढे तीन लाख रूप्ये प्रति असली परीक्षार्थी से वसुलता था इस प्रकार पुलिस की सजगता से कानि. परीक्षा (Constable Exam) पास करवाने वाले मुन्ना भाई धरे गये । बिहार निवासी लड़कों को मनीष एयरलाइंस के जरिये बिहार से दिल्ली लाया था तथा वहां से गिरोह का मास्टर माईड तीन गाडियों में जयपुर लेकर आया था।

पुलिस ने बलराम पुत्र रमेशचन्द, निवासी गाँव हनुमान बास थाना खेडली जिला अलवर , मनीष कुमार पुत्र वैजनाथ पासवान निवासी गाँव झाली थाना सबार जिला कैमुरभभूआ बिहार , अंकित कुमार पुत्र रामेश्वर प्रसाद निवासी गाँव बीरो थाना कुदरा जिला कैमुरभभूआ बिहार , जितेन्द्र कुमार पुत्र विनय यादव , निवासी गाँव बरछी बिगहा थाना गिरीयक जिला नालन्दा बिहार , सुमित कुमार पुत्र रामसागर प्रसाद ,निवासी गाँव दरियापुरा थाना वारीसलीगंज जिला नवादा बिहार , कुन्दन कुमार पुत्र लालजी पासवाना , निवासी गाँव कथराय थाना कोचस जिला रोहताश बिहार , मिथलेश कुमार पुत्र मोसाफीर प्रसाद , निवासी गाँव केन्दूआ थाना हसुआ जिला नवादा बिहार , चन्दन कुमार पुत्र बिन्दा प्रसाद , निवासी गाँव लालबाग पोस्ट इमरावा थाना दीपनगर जिला नालन्दा बिहार , अंकित राज पुत्र प्रकाश , निवासी गाँव मरुई थाना रोह जिला नवादा , विवेक कुमार पुत्र अशोक मिस्त्री , निवासी गाँव बढहोना थाना हसुआ जिला नवादा बिहार व देवी सिह पुत्र श्रीभान , निवासी गाँव महटोली थाना भुसावर जिला भरतपुर को गिरफ्तार किया गया है।


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *