सेवा भारती का दीपोत्सव एवं स्नेह मिलन समारोह संपन्न, वैभव लक्ष्मी की आरती एवं भारत माता की जयघोष के साथ दीपोत्सव कार्यक्रम हुआ संपन्न

सेवा भारती समिति द्वारा महाराणा प्रताप संस्कार केंद्र में दीपोत्सव (Deepotsav) एवं स्नेह मिलन समारोह संपन्न हुआ।
सेवा भारती समिति द्वारा महाराणा प्रताप संस्कार केंद्र में दीपोत्सव (Deepotsav) एवं स्नेह मिलन समारोह संपन्न हुआ।

जयपुर। सेवा भारती समिति (Seva Bharti Samiti), नगर इकाई चौमूं द्वारा स्थानीय प्रोटोन अकैडमी, श्रीराम नगर में संचालित महाराणा प्रताप संस्कार केंद्र में दीपोत्सव (Deepotsav) एवं स्नेह मिलन समारोह संपन्न हुआ।

समारोह का शुभारंभ भारत माता एवं लक्ष्मी माता के चित्र के सामने दीप प्रज्वलन से हुआ। महाराणा प्रताप संस्कार केंद्र में आने वाले गाड़िया लोहार बस्ती के बालिकाओं एवं बालकों ने दीप मंत्र, वंदना एवं गायत्री मंत्र का सस्वर पाठ किया।

HD मेकअप, हेयर स्पा, हेयर स्टाइलिंग, स्किन केयर, मैनीक्योर, आदि करवाना चाहते हो?
जेम्स हर्बल ब्यूटी पार्लर एंड ट्रेनिंग सेंटर
रावत शॉपिंग प्लाजा, चौमूँ , जयपुर
केवल महिलाओं के लिए
AD
जेम्स ब्यूटी पार्लर के बारे में अधिक देखे »

जिला सहमंत्री धर्मेन्द्र शर्मा “पुरुषोत्तम” ने समारोह को संबोधित करते हुए बताया कि देवासुर संग्राम में समुद्र मंथन के पश्चात दीपावली (Deepotsav) के दिन ही धन और वैभव की अधिष्ठात्री देवी लक्ष्मी जी की उत्पत्ति दीपावली को ही मानी है। भगवान श्री राम के वनवास के पश्चात अयोध्या लौटने पर दीपावली (Deepawali) के शुभारंभ के बारे में अवगत करवाया। भगवान श्री कृष्ण द्वारा नरकासुर राक्षस के वध की खुशी में भी दीप जलाकर उत्सव मनाया गया। भगवान महावीर के निर्वाण पर भी अनुयायी दीपोत्सव (Deepotsav) मनाते हैं।

दीपावली (Diwali) पर साफ सफाई एवं स्वच्छता में ही लक्ष्मी जी का वास होता है अतः सभी भैया बहनों को अपने-अपने घर पर स्नान कर परिवार सहित लक्ष्मी पूजन (Laxmi Pujan) के संबंध में अपील की गई। कार्यक्रम प्रारंभ में जिलाध्यक्ष नंद किशोर कूलवाल एवं नगर के वरिष्ठ उपाध्यक्ष कैलाश चंद्र वर्मा ने भारत माता (Bharat Mata) एवं लक्ष्मी माता के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन किया।

नगर मंत्री शंकर जिंदल ले आगंतुकों का परिचय करवाया तथा मंच संचालन नगर सह मंत्री अशोक पारीक ने किया कार्यक्रम में समिति के कार्यालय मंत्री पुष्कर पारीक, वरिष्ठ सदस्य राजेंद्र अग्रवाल चतरपुरा वाले, शंकर लाल सैनी, शिवचरण नरेडा, श्याम शर्मा आचार्य गिरधारी लाल पारीक सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे।

वैभव लक्ष्मी की आरती एवं भारत माता की जयघोष के साथ दीपोत्सव (Deepotsav) कार्यक्रम संपन्न हुआ। समिति के पदाधिकारियों द्वारा संस्कार केंद्र में आने वाले भैया -बहनों को दीपावली की पूजन सामग्री एवं मिठाई का वितरण किया गया।

कार्यक्रम के पश्चात समिति की नगर इकाई की बैठक एवं स्नेह मिलन समारोह संपन्न हुआ जिसमें आगामी पीपल पूर्णिमा तदनुसार 5 मई 2023 (शुक्रवार) को होने वाले चतुर्थ रामजानकी सामूहिक विवाह के बारे में जानकारी दी गई। नगर इकाई द्वारा आने वाले कार्यक्रमों की योजना रचना की गई । अंत में नगर मंत्री शंकर जिंदल ने धन्यवाद ज्ञापित करते हुए दीपावली (Deepotsav) के पावन पर्व पर सभी को शुभकामनाएं प्रेषित की।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *