सैनी समाज का 15 वा सामूहिक विवाह सम्मेलन: 21 जोड़े बने हमसफर, अब तक 500 से ज्यादा जोड़ों का हो चुका है विवाह!

चौमूं शहर में रामनवमी के अबूझ सावे पर सैनी समाज का सामूहिक विवाह सम्मेलन (Mass Marriage Conference) आयोजित हुआ।
चौमूं शहर में रामनवमी के अबूझ सावे पर सैनी समाज का सामूहिक विवाह सम्मेलन (Mass Marriage Conference) आयोजित हुआ।

जयपुर। चौमूं शहर में रामनवमी (Ramnavami) के अबूझ सावे पर सैनी समाज (Saini Samaj) का सामूहिक विवाह सम्मेलन (Mass Marriage Conference) आयोजित हुआ। सैनी समाज विकास समिति के तत्वावधान में आयोजित 15 वें सामूहिक विवाह सम्मेलन (15th Mass Marriage Conference) में 21 जोड़े परिणय सूत्र में बंधे।

इस मौके पर आदर्श विद्या मंदिर से 21 दूल्हों की बारात रवाना हुई जो मुख्य मार्गों से थाना मोड़, बस स्टैंड होते हुए रींगस रोड स्थित सैनी समाज विवाह स्थल पहुंची। इस दौरान जगह-जगह ड्रोन द्वारा गुलाब के फूलों से पुष्प वर्षा कर बारात का स्वागत किया गया। बैंडबाजों की धुन पर बराती डांस करते हुए नजर आए और इस दौरान इस बारात में सैकड़ों पुरुष महिलाएं शामिल हुए।

HD मेकअप, हेयर स्पा, हेयर स्टाइलिंग, स्किन केयर, मैनीक्योर, आदि करवाना चाहते हो?
जेम्स हर्बल ब्यूटी पार्लर एंड ट्रेनिंग सेंटर
रावत शॉपिंग प्लाजा, चौमूँ , जयपुर
केवल महिलाओं के लिए
AD
जेम्स ब्यूटी पार्लर के बारे में अधिक देखे »

सैनी समाज विकास समिति अध्यक्ष दिनेश कुमार सैनी ने बताया कि हर वर्ष रामनवमी के मौके पर सैनी समाज विकास समिति के तत्वावधान में सामूहिक विवाह सम्मेलन (Mass Marriage Conference) का आयोजन किया जाता हैं। अब तक 500 से ज्यादा जोड़ों का विवाह संपन्न हो चुका है।

नवविवाहित जोड़ों को सामूहिक विवाह सम्मेलन (Mass Marriage Conference) में सैनी समाज विकास समिति और भामाशाहों की ओर से उपहार के तौर पर गिफ्ट भेंट किए गए और अतिथि में भामाशाह ने नवविवाहित जोड़ों को आशीर्वाद देकर मंगल आयु की कामना की। समाज के सैकड़ों गणमान्य लोगों ने नव विवाहित जोड़ों को आशीर्वाद दिया।

इस मौके पर पूर्व विधायक भगवान सहाय सैनी, नगरपालिका चेयरमैन, समाजसेवी श्रवण करोडिया, एमजेएफ ग्रुप चेयरपर्सन कैलाशराज सैनी, राजस्थान एग्रो डेवलपमेंट बोर्ड सदस्य लल्लूराम सैनी, महामंत्री घीसालाल तंवर, ऑल इंडिया सैनी सेवा समाज उपाध्यक्ष सूरजमल ठेकेदार, सह कोषाध्यक्ष रामेश्वर सिंगोदिया, संयुक्त मंत्री कन्हैयालाल पापटवाण, पार्षद धीरेंद्र सैनी, भवन निर्माण समिति अध्यक्ष शायर सैनी, नर्सिंग ऑफिसर प्रवीण सैनी, समाज सेवी गेंदीलाल सैनी, कानाराम खोवाल, पार्षद प्रतिनिधि श्रवण सैनी सहित अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे।

इस दौरान पुलिस प्रशासन की ओर से भी सामूहिक विवाह सम्मेलन (Mass Marriage Conference) की बरात के दौरान चाक-चौबंद व्यवस्था की गई। चौमूं एसीपी राजेंद्र सिंह निर्वाण, चौमूं थाना प्रभारी हेमराज, विश्वकर्मा थाना प्रभारी रमेश सैनी, हरमाड़ा थाना प्रभारी मांगीलाल विश्नोई सहित पुलिस का अतिरिक्त जाब्ता तैनात रहा।

इस अवसर पर समिति की ओर से कार्यक्रम में सहयोग करने वाले भामाशाह एवं अतिथियों का माला एवं साफा पहनाकर स्वागत किया गया।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *