श्री रामेश्वर महादेव मंदिर का हुआ शिलान्यास, भामाशाहों ने मंदिर निर्माण में सहयोग के लिए बढ़ाए हाथ

रामनवमी के पावन पर्व पर चौमूं में श्री रामेश्वर महादेव मंदिर का शिलान्यास (Foundation Stone) कार्यक्रम आयोजित हुआ।
रामनवमी के पावन पर्व पर चौमूं में श्री रामेश्वर महादेव मंदिर का शिलान्यास (Foundation Stone) कार्यक्रम आयोजित हुआ।

जयपुर। रामनवमी (Ramnavami) के पावन पर्व पर श्री गणेश विहार कॉलोनी, कचोलिया रोड, चौमूं में श्री रामेश्वर महादेव मंदिर (Shri Rameshwar Mahadev Temple) का शिलान्यास (Foundation Stone) कार्यक्रम आयोजित हुआ। कार्यक्रम में कॉलोनी के सैकड़ों निवासियों ने शिरकत की। शिलान्यास (Foundation Stone) कार्यक्रम में सर्वप्रथम गणपति पूजन, मातृ का पूजन, वास्तु देवताओं का पूजन एवं सर्वतो मंडल की पूजा अर्चना की गई।

शिलान्यास (Foundation Stone) कार्यक्रम में प्रधान यजमान याज्ञिक सम्राट आचार्य राम चतुर्वेदी एवं विमला चतुर्वेदी रहे। देवताओं का पूजन आचार्य हेमंत चतुर्वेदी, पंडित देवेंद्र चतुर्वेदी, पंडित सुनील शास्त्री एवं पंडित निरंजन शास्त्री जैसे विद्वानों के द्वारा किया गया।

HD मेकअप, हेयर स्पा, हेयर स्टाइलिंग, स्किन केयर, मैनीक्योर, आदि करवाना चाहते हो?
जेम्स हर्बल ब्यूटी पार्लर एंड ट्रेनिंग सेंटर
रावत शॉपिंग प्लाजा, चौमूँ , जयपुर
केवल महिलाओं के लिए
AD
जेम्स ब्यूटी पार्लर के बारे में अधिक देखे »

शिलान्यास (Foundation Stone) कार्यक्रम में सैकड़ों की संख्या में कॉलोनी एवं नगर के संभ्रांत नागरिकों ने भाग लिया। सभी निवासियों ने आर्थिक रूप से अपना अपना सहयोग मंदिर निर्माण हेतु प्रदान किया।

भामाशाह के रूप में आचार्य राम चतुर्वेदी के द्वारा शिव परिवार की मूर्तियां, हनुमान जी की मूर्ति सुरेंद्र कुमावत, नरेंद्र कुमावत के द्वारा एवं जयप्रकाश शर्मा द्वारा मां भगवती की मूर्ति एवं डॉ. रामप्रकाश भात्रा द्वारा राम दरबार की मूर्ति श्रवण सैनी द्वारा राधा कृष्ण की मूर्तियां स्थापित करने की घोषणा शिलान्यास (Foundation Stone) कार्यक्रम के दौरान की गई।

शिलान्यास (Foundation Stone) कार्यक्रम में प्रहलाद ओला, ओम प्रकाश, मुकेश दीक्षित, मुकेश शर्मा, पंडित भवानी शंकर शर्मा, उदय सिंह , राधे श्याम लखेरा, बाबूलाल सेठी, राम प्रसाद कुमावत, रवि खांडल, मुकेश खांडल, पंडित वर्धन चतुर्वेदी, हर्षवर्धन, जतिन कुमावत, मंगल जाट सहित समस्त कॉलोनी वासियों ने अपनी सहभागिता की। कार्यक्रम के दौरान वीरेंद्र सिंह ने मंदिर हेतु फर्श के लिए मार्बल देने की घोषणा की एवं उमेश सिंह के द्वारा संपूर्ण मंदिर के निर्माण हेतु सीमेंट की व्यवस्था करने की कही। यह जानकारी नरेंद्र कुमावत ने दी।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *