किन्नर समाज के कार्यो की हुई सराहना: वाल्मीकि समाज का दूसरा सामूहिक विवाह सम्मेलन, 21 जोड़े बंधे परिणय सूत्र में

मेड़ता शहर में वाल्मीकि समाज  का द्वितीय सामूहिक विवाह सम्मेलन (Second Samuhik Vivah Sammelan) में सभी जाति संप्रदाय के लोगों ने अपने यथा योग्य सहयोग कर वर वधु को आशीर्वाद दिया।
मेड़ता शहर में वाल्मीकि समाज का द्वितीय सामूहिक विवाह सम्मेलन (Second Samuhik Vivah Sammelan) में सभी जाति संप्रदाय के लोगों ने अपने यथा योग्य सहयोग कर वर वधु को आशीर्वाद दिया।

नागौर। मेड़ता शहर में वाल्मीकि समाज (Valmiki Samaj) का द्वितीय सामूहिक विवाह सम्मेलन (Second Samuhik Vivah Sammelan) में सभी जाति संप्रदाय के लोगों ने अपने यथा योग्य सहयोग कर वर वधु (Bride and Groom) को आशीर्वाद दिया।

रेन दादू सम्प्रदाय के महंत हरिनारायण दादूपंथी के सान्निध्य और उपखंड अधिकारी (SDM) शैतान सिंह राजपुरोहित के मुख्य आतिथ्य में समाज का सामूहिक विवाह सम्मेलन (Samuhik Vivah Sammelan) हुआ।

HD मेकअप, हेयर स्पा, हेयर स्टाइलिंग, स्किन केयर, मैनीक्योर, आदि करवाना चाहते हो?
जेम्स हर्बल ब्यूटी पार्लर एंड ट्रेनिंग सेंटर
रावत शॉपिंग प्लाजा, चौमूँ , जयपुर
केवल महिलाओं के लिए
AD
जेम्स ब्यूटी पार्लर के बारे में अधिक देखे »

पूर्व विधायक रामचंद्र जारोड़ा, एडवोकेट जगदीशनारायण शर्मा, पालिकाध्यक्ष गौतम टाक, ईओ रामरतन चौधरी, एलआईसी शाखा प्रबंधक संजय बनेड़ा, प्रधान संदीप चौधरी, रामप्रताप बग्गड़, उमा शर्मा रजत, द्वारकाप्रसाद जाजू सहित अतिथियों ने कहा कि सामूहिक विवाह सम्मेलन से सिर्फ धन की ही बचत नहीं होती है, बल्कि सामाजिक एकता भी मजबूत होती है।

सामूहिक विवाह सम्मेलन (Samuhik Vivah Sammelan) सामाजिक एकता की मिसाल है। सामूहिक विवाह सम्मेलन में बारात सुबह 9 बजे गांधी, चौक रेलवे स्टेशन से बस स्टैंड, पब्लिक पार्क होते हुए विवाह स्थल पहुंचे।

सामूहिक विवाह सम्मेलन (Samuhik Vivah Sammelan) में किन्नर समाज ने भी निभाई महत्वपूर्ण भूमिका:

वही दूसरी तरफ सामूहिक विवाह सम्मेलन (Samuhik Vivah Sammelan) के 21 जोड़ों के लिए मेड़ता किन्नर समाज की गादीपति राजकुमारी बाई की ओर से कपड़े, सोने की फिनिया, चांदी की बिछुड़िया और 2100 रुपए नकद उपहार दिए गए। सामूहिक विवाह सम्मेलन को लेकर समिति की ओर से विवाह स्थल पर टैंट, पानी, बिजली, भोजन सहित सभी तरह की व्यवस्थाएं की गई। (तेजाराम लाडनवा की रिपोर्ट)

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *