“भारत के वीर” सीजन-2: रूचि छाबड़ा रही विजेता, प्रतियोगिता में देश विदेश के अनेक रचनाकारों ने बढ़चढ़ कर लिया हिस्सा

अनकहे अल्फाज़ साहित्यिक संस्थान ने "भारत के वीर" सीजन-2 प्रतियोगिता (Competition) के परिणाम निकाल दिया है।
अनकहे अल्फाज़ साहित्यिक संस्थान ने “भारत के वीर” सीजन-2 प्रतियोगिता (Competition) के परिणाम निकाल दिया है।

जयपुर। अनकहे अल्फाज़ साहित्यिक संस्थान ने “भारत के वीर” सीजन-2 प्रतियोगिता (Competition) के परिणाम निकाल दिया है । अनकहे अल्फाज़ साहित्यिक संस्थान (Ankhe Alfaaj Sahitiyak Sansthan) ने अंतर्राष्ट्रीय वेब पोर्टल स्टोरीमिरर के साथ सयुंक्त रूप से आजादी के पावन पर्व स्वतन्त्रता दिवस के शुभ अवसर पर आयोजित कविता लेखन “भारत के वीर” सीजन-2 प्रतियोगिता (Competition) का आयोजन किया था।

HD मेकअप, हेयर स्पा, हेयर स्टाइलिंग, स्किन केयर, मैनीक्योर, आदि करवाना चाहते हो?
जेम्स हर्बल ब्यूटी पार्लर एंड ट्रेनिंग सेंटर
रावत शॉपिंग प्लाजा, चौमूँ , जयपुर
केवल महिलाओं के लिए
AD
जेम्स ब्यूटी पार्लर के बारे में अधिक देखे »

सरहद पर तैनात जवानों की हौसला अफजाई के लिये साहित्य के क्षेत्र में यह संस्था अपनी पहचान राजस्थान में बना चुकी है। इस प्रतियोगिता (Competition) का परिणाम स्टोरीमिरर के निर्णायक मण्डल द्वारा तैयार किया गया। इस प्रतियोगिता में देश विदेश के अनेक रचनाकारों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया।

इस प्रतियोगिता (Competition) में रूचि छाबड़ा द्वारा लिखित भारत के वीर (Bharat Ke Veer) नामक शीर्षक वाली कविता ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। द्वितीय स्थान पर नन्द कुमार द्वारा लिखित ‘भारत के वीर सुभाष चंद्र बोस (Subhash Chandra Bose)’ शीर्षक वाली कविता और तृतीय स्थान पर राजीव रावत द्वारा लिखित ‘तिरंगा – दों शब्द’ शीर्षक कविता रही।

विजेताओं को अनकहे अल्फाज़ साहित्यिक संस्थान द्वारा नगद राशि और स्टोरीमिरर द्वारा ई सर्टिफिकेट और स्टोरीमिरर वाउचर पुरस्कार के रूप में प्रदान किया जायेगा।

संस्थान के संस्थापक , सह संस्थापक , संचालक और समस्त पदाधिकारियों द्वारा विजेताओं को शुभकामनायें देते हुए इस प्रतियोगिता (Competition) में हिस्सा लेने के वाले सभी प्रतिभागियों का धन्यवाद दिया।

समय-समय पर संस्थान (Sansthan) द्वारा विभिन्न सोशल साइट्स पर लाइव कार्यक्रम , लेखन प्रतियोगिताऐ (Competition) आयोजित करवाई जाती रहती है। संस्थान का मुख्य उद्देश्य विभिन्न क्षेत्रों की नवीन प्रतिभाओं को एक अच्छा मंच प्रदान करना है। (विष्णु जाखोटिया की रिपोर्ट)

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *