मानव जन जागृति संस्थान द्वारा सामूहिक विवाह सम्मेलन, महिला सम्मान व रक्तदान शिविर आयोजित किया गया

चौमूं के सामोद पुलिया के पास स्थित मोहन वाटिका गार्डन में मानव समाज सामूहिक शाही विवाह सम्मेलन, अंतर्राष्ट्रीय महिला ‌दिवस पर महिला सम्मान समारोह व रक्तदान शिविर (Blood Donation Camp) का आयोजन सम्पन्न हुआ।
चौमूं के सामोद पुलिया के पास स्थित मोहन वाटिका गार्डन में मानव समाज सामूहिक शाही विवाह सम्मेलन, अंतर्राष्ट्रीय महिला ‌दिवस पर महिला सम्मान समारोह व रक्तदान शिविर (Blood Donation Camp) का आयोजन सम्पन्न हुआ।

जयपुर। मानव जन जागृति संस्थान (Manav Jan Jagriti Sansthan) के तत्वावधान में मानव समाज सामूहिक शाही विवाह सम्मेलन व अंतर्राष्ट्रीय महिला ‌दिवस (International Women’s Day) पर महिला सम्मान समारोह व रक्तदान शिविर (Blood Donation Camp) का आयोजन चौमूं के सामोद पुलिया के पास स्थित मोहन वाटिका गार्डन में सम्पन्न हुआ।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व विधायक भगवान सहाय सैनी थे व अध्यक्षता एसीपी (ACP) सीमा हिंगोनिया ने की। विशिष्ट अतिथि शराबबंदी आंदोलन की राष्ट्रीय अध्यक्ष पूजा छाबड़ा, डॉ. विपिन बराला, डॉ. शिखा मील बराला, डॉ. दीपिका बराला, डॉ. भावना बराला, डॉ. मंजू बराला व एईएन दशरथ राम थे। सभी अतिथियों का संस्था के पदाधिकारियों द्वारा माला, साफा व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। सभी अतिथियों ने वर वधु को आशीर्वाद दिया।

HD मेकअप, हेयर स्पा, हेयर स्टाइलिंग, स्किन केयर, मैनीक्योर, आदि करवाना चाहते हो?
जेम्स हर्बल ब्यूटी पार्लर एंड ट्रेनिंग सेंटर
रावत शॉपिंग प्लाजा, चौमूँ , जयपुर
केवल महिलाओं के लिए
AD
जेम्स ब्यूटी पार्लर के बारे में अधिक देखे »

संस्थान के प्रदेशाध्यक्ष व सम्मेलन के संयोजक सौदागर कांदेला एवं संस्थान के प्रभारी व सम्मेलन के अध्यक्ष राजेश वर्मा ने बताया कि मानव समाज की 21 बेटियों का विवाह सम्मेलन में अंगूठी रस्म, लग्न टीका, महिला सम्मान व स्व. प्रशांत वर्मा की स्मृति में रक्तदान शिविर (Blood Donation Camp) का आयोजन किया गया।

संयोजक सौदागर कांदेला ने बताया कि प्रत्येक वर-वधू (Bride and groom) को सोने चांदी के पास आइटम एवं 400 व्यक्तियों का खाने की सूखी सामग्री, बेड, बक्सा, कूलर, अलवारी आदि उपहार स्वरूप दिया गया। रक्तदाताओं को अतिथियों द्वारा माला पहनाकर हेलमेट, मोमेंटो व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।

रक्तदान शिविर (Blood Donation Camp) में बराला हॉस्पिटल ब्लड बैंक ने अपनी सेवाएं दी। इस मौके पर संस्था के उपाध्यक्ष मनराज काटीवाल, गोपाल लाल बुनकर, मुकेश जिंदल, धर्मेंद्र भूखल, पवन बौद्ध, बाबूलाल कांदेला, जगदीश प्रसाद वर्मा, कजोड़मल तडदिया,

बलाई विकास समिति के अध्यक्ष एडवोकेट धर्मेंद्र घसिया, पूर्व अध्यक्ष भंवरलाल हरसोलिया, रामकिशोर राय, रेवडमल तातीजवाल, शंकरलाल बबेरवाल, पंकज भाटी, सहीराम मेहरा, सुरेंद्र सिंह हरसोलिया, मुकेश जोया, राजेंद्र वर्मा, नेमीचंद पेंटर, रामलाल सुणिया, शंकरलाल परिहार, जितेंद्र सरावता आदि समाज-बंधु मौजूद थे।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *