जयपुर। जयपुर ग्रामीण पुलिस (Jaipur Rural Police) के सामोद थाना पुलिस (Police) ने नाबालिग के साथ छेड़छाड़ करने वाले आरोपी को 24 घंटो में ही गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस आगे की करवाई में जुट गई है।
गोविंदगढ़ वृताधिकारी (CO) संदीप सारस्वत ने बताया कि दिनांक 21.09.2021 को मोरिजा निवासी परिवादी ने पुलिस (Police) थाना सामोद (Thana Samod) में एक रिपोर्ट पेश की कि आरोपी ने नाबालिक पुत्री को पकड़कर अभद्र व्यवहार कर छेड़छाड़ की । इस पर मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई।
HD मेकअप, हेयर स्पा, हेयर स्टाइलिंग, स्किन केयर, मैनीक्योर, आदि करवाना चाहते हो?
जेम्स हर्बल ब्यूटी पार्लर एंड ट्रेनिंग सेंटर
रावत शॉपिंग प्लाजा, चौमूँ , जयपुर
केवल महिलाओं के लिए
AD
उन्होंने बताया कि सामोद थानाधिकारी उमराव सिंह के नेतृत्व में आरोपी की तलाश हेतु टीम का गठन किया गया। गठित टीम द्वारा विशेष तकनिकी स्रोतो व जरिये मुखबीर की सूचना पर सदाम हुसैन निवासी कुशलपुरा बांसा थाना सामोद जिला जयपुर (Jaipur) को दस्तयाब किया जाकर प्रकरण में गिरफ्तार किया गया।