
जयपुर। आज चौमूं नगरपालिका के सामने रालोपा (RLP) कार्यकर्ताओं ने रालोपा नगर अध्यक्ष संजय शर्मा के नेतृत्व में नगरपालिका प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन किया व एसडीएम कार्यालय पहुंच मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया और अनुचित कार्यवाही में लिप्त प्रशासनिक अधिकारियों को बर्खास्त करने की मांग की।
इससे पूर्व रालोपा (RLP) कार्यकर्ता व अतिक्रमण अभियान से प्रभावित लोग रैली के रूप में नगरपालिका के खिलाफ नारबाजी करते हुए उपखण्ड अधिकारी कार्यालय पहुंचे जहां उपखण्ड अधिकारी की गैर मौजूदगी में नायब तहसीलदार को मुख्यमंत्री (Chief Minister) के नाम ज्ञापन सौंपा।


रालोपा (RLP) प्रदेश महामंत्री छुट्टन यादव ने बताया कि नगरपालिका प्रशासन थडी- रेहडी वालों की रसीदें काटकर शुल्क वसूल करता आ रहा हैं, और थडी- रेहडी वाले नियमित रूप से नगरपालिका द्वारा निर्धारित शुल्क जमा करवाते आ रहे हैं, इसके उपरांत उनके साथ अमानवीय अत्याचार किया जा रहा है, जो किसी भी सूरत में बर्दाश्त नही किया जाएगा।
प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य मुकेश घोसल्या ने कहा की थडी- रेहडी से कुछ धन कमाकर ये लोग अपने परिवार के साथ जीवनयापन करते है। यह लोग धनाढ्य श्रेणी में तो नहीं है, जो लाखो रूपये की जगह खरीदकर आमदनी कमा सके। यह वर्ग पहले ही कोरोनाकाल से काफी प्रभावित है।
विधानसभा प्रभारी रामबाबू गोरा ने बताया की अगर नगरपालिका (Municipality) प्रशासन अतिक्रमण हटाने पर रोक नहीं लगाती है और 7 दिन में थडी-रेहड़ी वापस नहीं लौटाते है तो रालोपा उग्र आंदोलन करेगी।
इस दौरान रालोपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य मोहन निठारवाल, युवा मोर्चा नगर अध्यक्ष कृष्णकांत गुलिया, पंसस सोहन सबलानिया, पार्षद पृथ्वीराज योगी, मुकेश कलवानिया, छात्र प्रतिनिधि जितेन्द्र सैनी, श्याम लाल सैन, गोपाल सैन, दीपक अग्रवाल, गोपाल रैगर, राजू सोढ, महेश सैनी, अर्जुन पंडित, कानाराम सैन, सुरेश सैनी, विकास कुलदीप, रितेश जांगिड आदि रालोपा कार्यकर्ता व आम जनमानस उपस्थित रहे।