’क्लब हाउस-21’ की सदस्यता के लिए ऑनलाइन आवेदन 26 जनवरी से, आयुक्त ने ली समिति सदस्यों के साथ अहम बैठक

आवासन आयुक्त पवन अरोड़ा ने शुक्रवार को ’क्लब हाउस-21’ (Club House-21) के संबंध में समिति सदस्यों के साथ बैठक लेकर जरूरी दिशा निर्देश दिए।
आवासन आयुक्त पवन अरोड़ा ने शुक्रवार को ’क्लब हाउस-21’ (Club House-21) के संबंध में समिति सदस्यों के साथ बैठक लेकर जरूरी दिशा निर्देश दिए।

जयपुर। आवासन आयुक्त पवन अरोड़ा ने शुक्रवार को ’क्लब हाउस-21’ (Club House-21) के संबंध में समिति सदस्यों के साथ बैठक लेकर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन, ब्रोशर, फी स्ट्रक्चर सहित अन्य विषयों पर चर्चा कर जरूरी दिशा निर्देश दिए।

आयुक्त ने बताया कि राजस्थान आवासन मंडल (Rajasthan Housing Board) के द्वारा बनाए अन्य प्रोजेक्टों की तरह ’क्लब हाउस’ (Club House-21) भी जयपुर (Jaipur) का नया हॉट डेस्टिनेशन (Hot Destination) बनकर उभरेगा। उन्होंने बताया कि प्रताप नगर जयपुर के सेक्टर 24 में राज आंगन योजना में बनने वाले ’क्लब हाउस’ की सदस्यता के लिए 26 जनवरी से ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया प्रारंभ कर दी जाएगी। सदस्यता पहले आओ पहले पाओ की तर्ज पर दी जाएगी।

HD मेकअप, हेयर स्पा, हेयर स्टाइलिंग, स्किन केयर, मैनीक्योर, आदि करवाना चाहते हो?
जेम्स हर्बल ब्यूटी पार्लर एंड ट्रेनिंग सेंटर
रावत शॉपिंग प्लाजा, चौमूँ , जयपुर
केवल महिलाओं के लिए
AD
जेम्स ब्यूटी पार्लर के बारे में अधिक देखे »

26 जनवरी से क्लब-21 (Club House-21) की सदस्यता प्रक्रिया होगी प्रारंभ:

अरोड़ा ने बैठक के दौरान क्लब हाउस (Club House-21) में बनने वाले बैंक्विट हॉल, लाइब्रेरी, मिनी थियेटर, स्पोर्ट्स एरेना, जिम, स्विमिंग पूल, बार, कार्ड रूम्स सहित सदस्यों को दी जाने वाली सभी सुविधाओं का पावर पॉइंट प्रजेंटेशन के जरिए प्रस्तुतिकरण देखा और आवश्यक सुझाव भी दिए। उन्होंने कहा कि 26 जनवरी से क्लब की सदस्यता प्रक्रिया प्रारंभ करवाकर क्लब को ज्यादा से ज्यादा सुविधा संपन्न बनाना मंडल की सर्वोच्च प्राथमिकता है।

पवन अरोड़ा ने बताया कि ऑनलाइन आवेदनों के चयन के लिए 7 सदस्यीय स्क्रीनिंग कमेटी का भी गठन कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि क्लब में लगभग 1500 सदस्य बनाए जा सकेंगे। एनआरआई, पीआईओ, ओसीआई मेंबर्स के लिए सदस्यता शुल्क 3 लाख रुपए, कॉरपोरेट्स मेंबर के लिए 5 लाख, केंद्र व राज्य सरकार के अधिकारियों को क्लब की सदस्यता शुल्क में 20 फीसदी एवं जयपुर स्थित आवासन मंडल की योजनाओं के आवंटियों को 10 फीसदी की रियायत दी जाएगी।

क्लब-21 (Club House-21) में ये रहेंगी सुविधाएं:

अन्तरराष्ट्रीय मापदंडों के आधार पर विकसित होने वाले क्लब हाउस में 25 कमरे बनाए जाएंगे, जहां स्पॉर्टस सुविधाओं के साथ, बार, ऑल वेदर स्विमिंग पूल और अन्य सुविधाएं विकसित की जाएंगी। निजी सहभागिता के आधार पर क्लब 21 को हल्दीघाटी रोड़ के कैरेज-वे को जोड़ते हुए सम्पर्क सड़क बनाई जाएगी तथा शेष भूमि पर आईलैण्ड विकसित कर सम्पूर्ण क्षेत्र का सौन्दर्यीकरण किया जाएगा। क्लब 21 (Club House-21) का अलग से प्रवेश व निकास द्वार बनाया जाएगा। उन्होंने बताया कि निजी सहभागिता के आधार पर ही यहां साजसज्जा, फर्नीचर्स सहित जरूरी सुविधाएं विकसित कर क्लब-21 (Club House-21) को विकसित किया जाएगा।

बैठक में मुख्य अभियंता के.सी. मीणा, मुख्य अभियंता मुख्यालय मनोज जैन, वित्तीय सलाहकार श्रीमती संजय शर्मा, अतिरिक्त मुख्य नगर नियोजक अनिल माथुर, राज आंगन समिति के संस्थापक अध्यक्ष शेखर गर्ग, वर्तमान अध्यक्ष शशि भार्गव, सचिव संजय हरप्रीत, आलोक मेहता सहित अन्य समिति सदस्यगण उपस्थित रहे।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *