जयपुर । क्षेत्रीय सांसद (MP) एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड द्वारा गांवो में खेलो के प्रति जागरुकता पैदा करने एवं युवाओ को खेल के माध्यम से स्वास्थ्य के प्रति जागरुक करने के उद्देश्य को लेकर जयपुर ग्रामीण (Jaipur Rural) लोकसभा क्षेत्र के रेनवाल में महाखेल -23 (Mahakhel-23) का आयोजन किया जा रहा है।
दिनांक 29 जनवरी तक चलने वाले महाखेल (Mahakhel-23) में जयपुर ग्रामीण लोकसभा क्षेत्र में आने वाली सभी विधानसभा स्तर में खेल का आयोजन किया जा रहा है। इसी कडी में आज रेनवाल (Renwal) तहसील स्तर पर कबड्डी खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
आयोजन समिति जयपुर ग्रामीण के सदस्य अभिनयप्रकाश शारदा के अनुसार बाल वाटिका के खेल मैदान में आज दिनभर चले महाखेल (Mahakhel-23) में तहसील स्तर पर 16 टीमो ने हिस्सा लिया।
तहसील स्तर पर गांव पंचायत डूंगरी खुर्द, सुन्दरपुरा, रामजीपुरा, ईटावा, काबरो का बास, नांदरी के साथ नगरपालिका क्षेत्र रेनवाल की टीमो ने भाग लिया। इससे पूर्व सुबह प्रधानाचार्य घनश्याम कुमावत ने टीमो का परिचय करते हुये महाखेल का शुभारम्भ किया। जिसमें उदघाटन मैच (Mahakhel-23) में डूंगरी बी पोजिटिव टीम को ईटावा राजबाला टीम ने 22- 9 से हराया। दो राउण्ड में हुये सभी मैचो से आगामी दौर के लिऐ 4 टीमो का चयन हुआ। द्वितिय राउण्ड में सुंदरपुरा टीम ने डूंगरी टाईटंस को 29-18 से, बालाजी क्लब रामजीपुरा ने तेजा फोर्स रेनवाल को 38-16 से, काबरो का बास टाई, ईटावा राजवाला नाडी ने नांदरी को 32-6 से हराकर अगले दौर में प्रवेश किया।
दिनभर चले महाखेल (Mahakhel-23) कबड्डी में तहसील के युवाओ ने खेलो में अपना पुरा दम दिखाया तथा जोश के साथ खेलते हुये आगे बढने की अपनी ललक भी दिखाई।
इस अवसर पर आयोजन समिति के अभिनयप्रकाश शारदा, सुरेश पुनिया, देहात मण्डल अध्यक्ष मूलचंद रैगर, रेनवाल मण्डल अध्यक्ष लक्ष्मीकांत तोतला, शिवकुमार कुमावत, बनवारीलाल प्रजापत, किशोरकुमार शर्मा डूंगरी खुर्द, नितिन शर्मा, बाबुलाल कुमावत सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे। इन सभी मैचो में रैफरी की भूमिका में पूर्व कृषि सहायक हनुमानप्रसाद यादव, विपिन राणा, महामंत्री बनवारीलाल प्रजापत रहे। (विष्णु जाखोटिया की रिपोर्ट )