शादी के बाद दुल्हे के साथ कुछ हुआ ऐसा, की दूल्हे ने अपना सिर पकड़ लिया, जाने पूरी खबर

शादी (marriage) का झांसा देकर ठगी करने वाली दोनों लुटेरी दुल्हनों सहित 06 को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
शादी (marriage) का झांसा देकर ठगी करने वाली दोनों लुटेरी दुल्हनों सहित 06 को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

जयपुर। शादी (Marriage) के बाद दो दूल्हों (Groom) के साथ कुछ ऐसा घटित हुआ की दूल्हों ने अपना सिर पकड़ लिया। यह मामला सामने आया है जोबनेर थाना (Jobner Police Station) क्षेत्र में जहा परिवादी ने थाने में कुछ व्यक्तियों व महिलाओं द्वारा सुनियोजित षडयंत्र रचकर उसके 02 पुत्रों की शादी का झांसा देकर उससे 04 लाख 10 हजार रुपये नगद एवं 02 लाख रुपये के जेवरात हड़पने का मामला दिनाक 09 मई 2022 को दर्ज करवाया गया।

पुलिस अधीक्षक जिला जयपुर ग्रामीण (Superintendent of Police District Jaipur Rural) मनीष अग्रवाल ने बताया कि दिनाक 09 मई 2022 को जोबनेर थाने में परिवादी ने मामला दर्ज करवाया है। सगाई के समय 2 अलग लड़कियाँ दिखाई गई जबकि शादी दूसरी 02 लङकियों से करवा दी गई। जिन लङकियों की शादी (Marriage) उसके पुत्रो के साथ हुई, वे भी 02 लाख रुपये के जेवरात लेकर फरार हो गई। ठगी किये गये रुपयों एवं गहने जेवरातो के अलावा भी 10 लाख रुपये शादी की तैयारियों एवं शादी में खर्च हो गये।

HD मेकअप, हेयर स्पा, हेयर स्टाइलिंग, स्किन केयर, मैनीक्योर, आदि करवाना चाहते हो?
जेम्स हर्बल ब्यूटी पार्लर एंड ट्रेनिंग सेंटर
रावत शॉपिंग प्लाजा, चौमूँ , जयपुर
केवल महिलाओं के लिए
AD
जेम्स ब्यूटी पार्लर के बारे में अधिक देखे »

पुलिस अधीक्षक जिला जयपुर ग्रामीण मनीष अग्रवाल ने बताया कि परिवादी सुरज्ञान की मुलाकात हरिओम शर्मा निवासी वृंदावन से हुई जो दिल्ली (Delhi) श्री धाम होटल में केन्टीन संचालन करता था। बार बार मुलाकात होने पर परिवादी व आरोपी में पारिवारिक व सामाजिक बाते होने लगी। इस दौरान आरोपी हरिओम शर्मा को ज्ञात हुआ कि परिवादी सुरज्ञान ओला के दो पुत्र है जिनकी शादी (Marriage) नहीं हो रही है। यह जानकारी मिलते ही आरोपी हरिओम शर्मा का शातिर दिमाग साजिशे रचने लगा व उसने योजनाबद्ध तरीके से परिवादी के समक्ष स्वयं की जानकारी में परिवादी के ही समाज की दो अविवाहित लङकियाँ होने की चर्चा चलाई ।

जिस पर परिवादी ने पुरी रुचि दिखाई तब आरोपी हरिओम शर्मा ने अपनी कैन्टीन में काम करने वाले नरेश राजपूत को परिवादी के समाज का ही व्यक्ति बताकर परिवादी से मिलवाया और बताया कि इनके दो बेटिया है, दोनो अभी अविवाहित है तथा इनको भी शादी (Marriage) के लिये दो लङको की तलाश है । अगर आपको इनकी बच्चियां पसन्द आये तो आप शादी की बात आगे बढ़ाये। परिवादी ने उक्त चर्चा के सम्बंध में अपने परिजनो व पुत्रो से विचार विमर्श किया और अपने रिश्तेदारों को लेकर आरोपी नरेश राजूपत के घर उसकी कथित बेटियों को देखने / पसन्द करने के लिये विधी विधान से पहुँच गया। जहाँ परिवादी एवं उसके रिश्तेदारों द्वारा लङकियां पसन्द आने पर उनकी गोद भराई की रस्म विधि विधान पूर्वक सम्पन्न की गई।

इसी दौरान आरोपी हरिओम शर्मा, गुड्डी देवी एवं नरेश राजपूत तथा अन्य व्यक्ति परिवादी के घर भीखावास आकर उसके लडको को देखने आये तथा देखकर उन्हे पसन्द आना बताया। इस पुरे घटनाक्रम के दौरान आरोपी हरिओम शर्मा ने बड़े ही शातिर तरीके से नरेश राजपूत, गुड्डी देवी जाटव एवं अन्य धोखाधड़ी की साजिश के किरदारो का परिचय परिवादी से उसके ही समाज के लोगो के रूप में करवाया। परिवादी के दोनो पुत्रो का रिश्ता पक्का करके परिवादी को विश्वास दिलाया कि अब उनके दोनो पुत्रो की शादी (Marriage) हो जावेगी। चूंकि लङकियो का पिता गरीब है जो शादी का खर्चा वहन नहीं कर सकता।

इसलिये उन्होंने परिवादी को बहला फुसलाकर उससे 4 लाख 10 हजार रुपये जरिये फोन पे / ऑनलाईन / नगद प्राप्त कर लिये शादी वाले दिन भी प्रातःकाल उन्ही दोनो लङकियों को परिवादी एंव उसके परिजनो को पुनः दिखाया। जिनसे परिवादी के दोनो बेटो की शादी होने वाली थी। परन्तु शादी के समय फेरो में विवाह मण्डप में आरोपीगण ने सुनियोजित साजिश के तहत पूर्व में दिखाई गई दोनों अविवाहित लड़कियों की जगह दो विवाहित लड़कियों को लाकर विवाह (Marriage) मण्डप मे बिठा दिया और परिवादी के दोनो पुत्रो के साथ फेरे दिला दिये।

फेरो के पश्चात परिवादी को जब पता चला तो इसने एतराज किया परन्तु किसी तरह बहला फुसलाकर उनको वहाँ से विदा कर दिया। चार दिवस पश्चात वैष्णो देवी मे धोक लगाने के बहाने दोनो दुल्हनों (Brides) को वापिस बुलाकर वृंदावन से उन्हें पहने हुए गहनो समेत फरार कर दिया। तत्पश्चात मास्टरमाईन्ड हरिओम शर्मा ने 2 लाख रुपये अपने पास रख लिये एंव शेष रुपयो का बँटवारा अपने गिरोह के अन्य सदस्यों के बीच उनके योगदान के अनुसार कर दिया। परिवादी के पुत्रो से शादी (Marriage) करवाई गई दोनो दुल्हने पूर्व से शादीशुदा है तथा दोनो के ही पूर्व पतियो से बच्चे है। दुल्हन शिवानी के अपने पूर्व पति से एक साढे तीन वर्ष की बेटी है तथा दुल्हन रेखा उर्फ पूजा गुप्ता के अपने पूर्व पति से साढे तीन माह का बेटा है।

पुलिस ने हरीराम शर्मा निवासी मोई, थाना सिधांना जिला झुन्झुनू हाल 294 अहीर पाडा, वृन्दावन, मथुरा (उत्तरप्रदेश), गुडडी पत्नि सुरेन्द्र, निवासी तेहरा, थाना चन्दपा, जिला हाथरस उत्तरप्रदेश। हाल मकान नम्बर 03 रुक्मणी विहार, वृन्दावन, थाना वृन्दावन, जिला मथुरा, (उत्तरप्रदेश), नरेश निवासी इन्द्रपुरी कॉलोनी बकलपुर, थाना हाईवे मथुरा, जिला मथुरा, उत्तरप्रदेश, कुन्दन उर्फ रवी निवासी गोपालगढ छटीकडा, थाना कोतवाली वृन्दावन, जिला मथुरा (उत्तरप्रदेश), शिवानी पत्नि नरेन्द्र कुमार निवासी 7764, चिमनीवाला कटरा, रोशनाडा रोड, सब्जी मंडी मलकागंज, उत्तरी दिल्ली व पूजा देवी उर्फ रेखा निवासी मकान नं. 548, गली नं0 1, राजीव नगर, मुकुन्दपुर थाना भलस्वा डेयरी, बुराडी थाना बुराडी, नई दिल्ली को गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस (Police) ने आरोपियों से कुल धनराशि 2 लाख 90 हजार रुपये,2 जोडी पायजेब, 5 अगुठी, 2 मंगल सूत्र चादी के, 6 सोने के छोटे मनिये बरामद कर 2 मंगलसूत्र सोने के मुथुट फाईनेंस दिल्ली में गिरवी रखे गये दोनो खाते फ्रीज करवाये है। पुलिस की अग्रिम जांच जारी है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *