दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार: अंधेरे का फायदा उठाकर किया था नाबालिक से दुष्कर्म, पुलिस ने आरोपी को न्यायिक अभिरक्षा में भिजवाया

चौमूं पुलिस ने नाबालिक के साथ दुष्कर्म (Rape) की घटना को अंजाम देने वाले आरोपी को गिरफ़्तार कर लिया है।
चौमूं पुलिस ने नाबालिक के साथ दुष्कर्म (Rape) की घटना को अंजाम देने वाले आरोपी को गिरफ़्तार कर लिया है।

जयपुर। चौमूं पुलिस (Chomu Police Station) ने नाबालिक (Minor) के साथ दुष्कर्म (Rape) की घटना को अंजाम देने वाले आरोपी को गिरफ़्तार कर लिया है। पुलिस (Police) ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भिजवाया है।

पुलिस उपायुक्त जयपुर पश्चिम (Deputy Commissioner of Police, Jaipur West) श्रीमती वंदिता राणा ने बताया कि दिनांक 03.07.2022 को मुण्डावर अलवर निवासी परिवादी ने चौमूं थाने पर एक रिपोर्ट इस आश्य की पेश की कि मेरी नाबालिक पुत्री जो 15 महिने पूर्व से कस्बा चौमूं स्थित अपनी नानी की सेवा के लिए गयी हुयी थी। वहीं पर निवास करती थी। गोरी का बास निवासी भूदिया जो कि कस्बा चौमूं में अपने जीजा के पास रहता है तथा वहीं पर कस्बा चौमूं में भूदिया की बुआ रहती है।

HD मेकअप, हेयर स्पा, हेयर स्टाइलिंग, स्किन केयर, मैनीक्योर, आदि करवाना चाहते हो?
जेम्स हर्बल ब्यूटी पार्लर एंड ट्रेनिंग सेंटर
रावत शॉपिंग प्लाजा, चौमूँ , जयपुर
केवल महिलाओं के लिए
AD
जेम्स ब्यूटी पार्लर के बारे में अधिक देखे »

भूदिया नाबालिक पुत्री पर बुरी नजर रखता था। अकेले पाकर उसे परेशान व छेडछाड़ करता था। आज से डेढ़ माह पहले मेरी पुत्री अपनी नानी के मकान के पीछे खेत में रात्री में शौच के लिये गयी हुयी थी। भूदिया ने अन्धेरे का फायदा उठाकर मेरी पुत्री का जबरन मुंह दबा दिया और जबरन दुष्कर्म (Rape) किया, आदि। रिपोर्ट पर पुलिस ने विभिन्न धाराओं सहित पोक्सो एक्ट में मामला दर्ज कर अनुसंधान प्रारम्भ किया।

थानाधिकारी हेमराज मूंड के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया। गठित टीम ने आरोपी भूदिया की तलाश कर दिनांक 15-08-2022 को डिटैन कर बाद पूछताछ व तफ्तीश कर मुल्जिम भूदिया निवासी लुधियाना थाना माडल टाउन जिला लुधियाना पंजाब हाल गोरी का बास थाना गोविन्दगढ जिला जयपुर (Jaipur) को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भिजवाया।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *