राज्य में वीकेंड कर्फ्यू : जनप्रतिनिधि ही उड़ा रहे है गाइड लाइन की धज्जियां, आखिर जिम्मेदारों पर कौन करेगा कार्यवाही !

वीकेंड कर्फ्यू (Weekend Curfew) में विधायक रामलाल शर्मा और पंचायत समिति प्रधान रामस्वरूप यादव ने ग्राम नांगल गोविंद में सड़क का शिलान्यास व लोकार्पण  किया।
वीकेंड कर्फ्यू (Weekend Curfew) में विधायक रामलाल शर्मा और पंचायत समिति प्रधान रामस्वरूप यादव ने ग्राम नांगल गोविंद में सड़क का शिलान्यास व लोकार्पण किया।

जयपुर। राज्य में लगातार बढ़ते ओमीक्रॉन (Omicron) के मामलो को लेकर राज्य में वीकेंड कर्फ्यू (Weekend Curfew) लागू रहा। जिससे बढ़ते मामलो पर विराम लग सके। वीकेंड कर्फ्यू के दौरान सिर्फ इमरजेंसी सेवाओं को छूट दी गई और बाजार पूरी तरह से बंद रहे। जिससे बाजारों में सन्नाटा पसरा रहा। इस दौरान लोगो की आवाजाही भी काफी कम रही।

जहां एक ओर ओमीक्रॉन के बढ़ते मामलों के लेकर केंद्र हो या राज्य सरकार लोगो से गाइड लाइन के पालन के अपील कर रही है तो वही दूसरी जनप्रतिनिधि ही गाइड लाइन की जमकर धज्जियां उड़ा रहे है। लोग शादी समारोह व अंतिम संस्कार में सरकारी गाइड लाइन का पालन कर रहे लेकिन दूसरी और नेता सैकड़ो की भीड़ करने से भी बाज नहीं आ रहे है। न तो यहाँ सोशल डिस्टेंस का पालन किया जा रहा है और न ही कोई मास्क पहन रहा है।

HD मेकअप, हेयर स्पा, हेयर स्टाइलिंग, स्किन केयर, मैनीक्योर, आदि करवाना चाहते हो?
जेम्स हर्बल ब्यूटी पार्लर एंड ट्रेनिंग सेंटर
रावत शॉपिंग प्लाजा, चौमूँ , जयपुर
केवल महिलाओं के लिए
AD
जेम्स ब्यूटी पार्लर के बारे में अधिक देखे »

एक तरफ रिक्शे ,ठेले वाले जो रोज कमाने खाने वाले वीकेंड कर्फ्यू (Weekend Curfew) में कैद है तो दूसरी और ऐसे आयोजन धड़ल्ले से हो रहे है। आखिर इन जिम्मेदारों पर कौन करेगा कार्यवाही और कब होगी कार्यवाही। जनता को जोखिम में डालने वालो पर प्रशासन कब करेगा कार्यवाही। सरकार व प्रशासन की ये कैसी दोगली निति है।

सार्वजनिक निर्माण विभाग द्वारा स्वीकृत मिसिंग लिंक सड़क नांगल गोविंद से सीकर (Sikar) सीमा तक की सड़क का शिलान्यास और प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना अंतर्गत बधाल से सिरसा बगड़ी तक सड़क का लोकार्पण विधायक रामलाल शर्मा और पंचायत समिति प्रधान रामस्वरूप यादव ने ग्राम नांगल गोविंद में किया। इस दौरान न तो यहाँ सोशल डिस्टेंसिंग का पालन होता नजर आया न ही कई लोगो ने मास्क का उपयोग किया। यहाँ तक की सैकड़ो की संख्या (Weekend Curfew) में लोग मौजूद रहे।

सार्वजनिक निर्माण विभाग द्वारा स्वीकृत नांगल गोविंद से सीकर सीमा तक सड़क के निर्माण कार्य में 57.50 लाख और बधाल से सिरसा बगड़ी तक प्रधानमंत्री सड़क योजना अंतर्गत बनी सड़क 9.02 करोड़ की लागत आएगी।

विधायक रामलाल शर्मा ने कहा कि प्रदेश में जब जब भाजपा (BJP) सरकार आई है, तब तब ग्रामीण क्षेत्रों में सड़कों का जाल बिछाने का काम किया है। बधाल सड़क से सिरसा बगड़ी तक सड़क बनने से दर्जन भर गाँवो को आवागमन में सुविधा मिलेगी तथा नांगल गोविंद से सीकर सीमा तक बनने वाली सड़क दो विधानसभा क्षेत्रों और दो जिलो को जोड़ने का काम करेगी। पंचायत समिति (Panchayat Samiti) प्रधान रामस्वरूप यादव ने कहा कि पंचायत समिति में विकास के लिए पड़े पैसों पर आप सबका अधिकार है और ग्रामीण क्षेत्र में पेयजल, सड़क और अन्य विकास कार्यो में समानता से खर्च किया जाएगा।

इस मौके पर पंचायत समिति उपप्रधान कमला देवी जयप्रकाश चौधरी, मण्डल अध्यक्ष बनवारी शर्मा, सरपंच सुवा देवी गढ़वाल, जिला परिषद सदस्य प्रतिनिधि ओमप्रकाश दुसाद, रिशपाल कुमावत, सरपंच हरदेव देवन्दा, सरपंच गौरी शंकर नेतड, सरपंच प्रभु दयाल यादव, सरपंच गिरधारी मीणा, भंवर देवंदा, नाथूलाल जाट, झाबर मल वर्मा, जितेंद्र शेखावत, सुखराम बुनकर, मोहन बुनकर, सीताराम रोलानिया, भोलूराम लोरा, सागर रोज, मुकेश रोज, अमर सिंह निठारवाल, तेजपाल मीणा, बनवारी लाम्बा, डॉ. महेंद्र कुमावत, श्रवण शर्मा, मूलचंद मीणा, विनोद सेन, सागर धायल, सहित ग्रामवासी उपस्थित रहे।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *