महिला के साथ दुष्कर्म: पत्थर से वार कर महिला की हत्या की, करीब 150 मीटर घसीट कर सूखे कुएं में डाला शव

तुंगा थाना पुलिस ने महिला के साथ दुष्कर्म एवं सनसनीखेज ब्लाईण्ड मर्डर (Blind Murder) का खुलासा कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
तुंगा थाना पुलिस ने महिला के साथ दुष्कर्म एवं सनसनीखेज ब्लाईण्ड मर्डर (Blind Murder) का खुलासा कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

जयपुर। तुंगा थाना पुलिस (Tunga Police Station) ने महिला के साथ दुष्कर्म (Rape) एवं सनसनीखेज ब्लाईण्ड मर्डर (Blind Murder) का खुलासा कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस (Police) घटना स्थल पर मिली एक जोडी लेडिज चप्पल के आधार पर आरोपी तक पहुंची। आरोपी ने महिला की पत्थर से हत्या (Murder) के बाद शव को करीब 150 मीटर घसीट कर 100 फिट गहरे सूखे कुंए में डाल दिया। पुलिस की अग्रिम जांच जारी है।

पुलिस उपायुक्त पूर्व (Deputy Commissioner of Police East) प्रहलाद सिंह कृष्णिया ने बताया कि दिनाकं 08.01.2022 तूंगा थानाधिकारी रमेश को सूचना मिली कि ग्राम दनाऊ कलां में कुए में एक महिला की लाश (Murder) पड़ी है जिस पर पुलिस मौके पर पहुंची। जंहा जोशी वाली कोठी (कुऑ) (Well) मे देखा तो कुएं के अन्दर एक महिला की लाश नग्न अवस्था में पड़ी हुई थी। जिस पर मौके पर मौजूद ग्रामीणों की सहायता से कुए में जाकर औरत लिहाजा से लाश को कपड़ो से ढका गया। लाश को कुए से बाहर निकाला।

HD मेकअप, हेयर स्पा, हेयर स्टाइलिंग, स्किन केयर, मैनीक्योर, आदि करवाना चाहते हो?
जेम्स हर्बल ब्यूटी पार्लर एंड ट्रेनिंग सेंटर
रावत शॉपिंग प्लाजा, चौमूँ , जयपुर
केवल महिलाओं के लिए
AD
जेम्स ब्यूटी पार्लर के बारे में अधिक देखे »

लाश की पहचान करायी तो मौके पर मौजूद ग्राम दनाऊ कलां निवासी मृतका के भाई ने लाश की शिनाख्त की तथा लाश को अपनी बहिन की होना बताया। मौके पर ही मृतका के भाई ने एक रिपोर्ट पेश की कि मेरी बड़ी बहन जो कि हमारे साथ रह रही थी दिनांक 7 जनवरी 2022 को शाम करीब 6. 00 बजे बाद घर से बिना बताये चली गई थी जिसको हमने आस पास काफी तलाश किया। लेकिन वो नहीं मिली। आज दिनांक 8 जनवरी 2022 को समय करीब दोपहर 01.00 बजे हमें पता चला कि मेरी बहन के साथ किसी ने ग्राम दनाऊ कलां में घासीपुरा रोड के पास स्थित खेत में दुष्कर्म करके मेरी बहन की हत्या (Murder) कर लाश को जोशी की कोठी ( कुऑ) में डाल दिया गया। इस पर रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू की गई।

पुलिस ने शव का सीएचसी बस्सी पर मेडिकल बोर्ड पोस्टमार्टम करा शव को अन्तिम संस्कार हेतु परिजनो को सुपुर्द किया गया। मौके पर एफएसएल टीम, डॉग स्क्वायड टीम तथा एमओबी टीम द्वारा साक्ष्य संकलन किया गया व घटना स्थल पर मिले आलामात को बतौर वजह सबूत व वारते परीक्षण कब्जा पुलिस लिया जाकर पृथक पृथक जप्त किया गया तथा घटना स्थल की फोटोग्राफी व वीडियोग्राफी की गई।

घटना स्थल पर मौके पर मिले लेडिज चप्पल पर फूंकनी को गर्म करके गोदने का निशान तथा एक चप्पल की ऐडी के पास खून के धब्बे पाये जाने पर पुलिस टीम द्वारा घटना स्थल ग्राम दनाऊ कलां तथा आस पास की ढाणियों में उक्त लेडिज चप्पल की पहचान करते हुये आरोपी राजू मीणा निवासी जमादारो की ढाणी तन दनाऊ कलां पुलिस थाना तूंगा जिला जयपुर पूर्व को डिटेन कर पूछताछ करने पर जुर्म (Murder) स्वीकार करने पर गिरफ्तार किया गया।

हत्या (Murder) की वारदात का तरीका:

महिला द्वारा अपने आप को छुडाने का काफी प्रयास किया गया लेकिन बाद में महिला घायल हो गई जिस पर आरोपी ने अपने आप को छिपाने के डर से मौके पर पड़े पत्थर से महिला के सिर पर वार किया (Murder) जिससे महिला के सिर से अत्याधिक रक्त बहा और महिला की मृत्यु हो गई। आरोपी ने लाश को ठिकाने लगाने तथा सबूत मिटाने के लिये लाश (Murder) को घसीट कर वारदात स्थल से करीब 150 मीटर दूरं स्थित सूखे कुएं में डाल दिया।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *