
जयपुर। मुहाना थाना (Muhana Police Station) क्षेत्र में विवाहिता से शादी का झांसा देकर दुष्कर्म (Rape) करने का मामला सामने आया है। आरोपी ने फोटो वायरल (Viral) करने का दबाव बनाकर दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया। पुलिस (Police) के अग्रिम जांच जारी है।
पुलिस उपायुक्त दक्षिण, आयुक्तालय जयपुर (Deputy Commissioner of Police South, Commissionerate Jaipur) मूदुल कच्छावा ने बताया कि दिनांक 01 मई 2022 को परिवादीया ने दर्ज करवाया कि लगभग 1 साल पहले मेरे पति से मेरे संबंध खराब होने के कारण मै मायके मे चली गई थी और मै मानसरोवर RICCO मे काम करने लगी। तब मुझे अनिल नाम का लङका मिला जिसने मुझे अपने झांसे मे ले लिया और शादी का वादा करने लगा और मेरे साथ आनन्दा सिटी के पास रामपुरा रोड पर किराये के मकान मे दुष्कर्म (Rape) किया मेरी आपत्तिजनक तस्वीरें अपने मोबाईल मे ले ली।


बाद मे अनिल मुझे मेरी आपत्तिजनक तस्वीरों को सोशल मीडिया पर डालने की धमकी देने लगा कि मेरे साथ शारीरिक संबंध (Rape) नहीं बनाये तो इन तस्वीरों को सार्वजनिक कर दूंगा। सोशल मीडिया (Social Media) पर डाल दूंगा आदि। रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई।
पुलिस उपायुक्त दक्षिण, आयुक्तालय जयपुर मूदुल कच्छावा ने बताया कि इस पर पुलिस की टीम गठित कर लगातार आरोपी के छिपने के सम्भावित ठिकानों पर दबिश दी गई। गठित टीम द्वारा लगातार आरोपी के ठिकानों पर दबिश दी जाकर आरोपी अनिल कुमार निवासी गांव पाजनटोरी पुलिस थाना कस्बा थाना जिला बांरा हाल किरायेदार अजीत नगर रामपुरा रोङ थाना मुहाना जयपुर के ठिकाने का पता लगाकर गिरफ्तार किया गया।