रुबीना दिलैक (Rubina Dilaik) ने ब्लैक बिकिनी पहन सोशल मीडिया (Social Media) का एक बार फिर पारा बढ़ा दिया है। ब्लैक बिकिनी में अपनी अदाओं को समन्दर किनारे बिखेरती नज़र आईं । रुबीना दिलैक (Rubina Dilaik)। टीवी की ये पॉपुलर बहु एक बार फिर अपनी हॉट तस्वीरों (Hot Photos) के चलते सुर्ख़ियों में छा गई है।
रुबीना दिलैक (Rubina Dilaik) ने ब्लैक बिकिनी (Black Bikini) पहनी हुई है साथ ही नेट का श्रग भी कैरी किया हुआ है। ब्लैक बिकिनी के साथ रुबीना ने पिंक इयररिंग्स पहने हुए है।
रुबीना दिलैक (Rubina Dilaik) ने ब्लैक बिकिनी पहनी हुई है साथ ही नेट का श्रग भी कैरी किया हुआ है। ब्लैक बिकिनी के साथ रुबीना ने पिंक इयररिंग्स पहने हुए है। रुबीना ने तीनो फोटोज में अलग अलग तरह के लाजवाव पोज़ दिए है।
ये तस्वीरें देख फैंस इनकी खूबसूरती के कायल हो चुके है, और इनकी पोस्ट पर अपने रिएक्शंस भी दे रहे हैं। इन हॉट तस्वीरों को शेयर करते हुए रुबीना ने शानदार कैप्शन दिया हैं , रुबीना लिखती हैं – इतनी समंदर की गहरायी , उतनी मेरे अरमानों की ऊँचाई ….
रुबीना की ऐसी तस्वीरें और विडियोज अक्सर सोशल मीडिया पर वायरल (Viral) होती रहती है। गोवा वेकेशन की तस्वीरें रुबीना आए दिन अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर कर रहीं हैं। जिसमे वो बला की खूबसूरत तो लग ही रही हैं। इन फोटोज पर उनके फैन्स जमकर कमैंट्स दे रहे है।