सबक सिखाने के लिए दोस्त की कर दी हत्या: ब्लाइण्ड मर्डर की वारदात का खुलासा, दो शातिर अपराधी गिरफ्तार

प्रताप नगर पुलिस (Pratapnagar Police Station) ने ब्लाइण्ड मर्डर (Blind Murder) की वारदात का खुलासा करते हुए दो शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है।
प्रताप नगर पुलिस (Pratapnagar Police Station) ने ब्लाइण्ड मर्डर (Blind Murder) की वारदात का खुलासा करते हुए दो शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है।

जयपुर। प्रताप नगर पुलिस (Pratapnagar Police Station) ने ब्लाइण्ड मर्डर (Blind Murder) की वारदात का खुलासा करते हुए दो शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पुलिस (Police) आरोपियों से अग्रिम पूछताछ में जुट गई है।

पुलिस उपायुक्त जयपुर पूर्व (Deputy Commissioner of Police, Jaipur, East) प्रहलाद कृष्णियाँ ने बताया कि दिनांक 12.03.2022 को टेलीफोन पर सूचना मिली की द्रव्यवती नदी की दीवार के पास एक व्यक्ति पड़ा हुआ है, जो शायद मरा हुआ है आदि। गन्दे पानी से शव (Murder) को निकलवाकर महात्मा गांधी अस्पताल के शवगृह के डी फीज में रखवाया। मृतक के वारिसान व शिनाख्तगी के भरसक प्रयास कये गये परन्तु शिनाख्तगी नही हो सकी। अनुसंधान व पतारसी के दौरान टीम द्वारा आसूचना संकलन कर संदिग्ध शंकरपुरी व राजेन्द्रपूरी को डिटेन कर थाने पर लाकर गहनता से पूछताछ करने पर अपना जुर्म स्वीकार करते हुए बताया कि मैं शंकर पुरी व मृतक बजरंग अच्छे दोस्त थे।

HD मेकअप, हेयर स्पा, हेयर स्टाइलिंग, स्किन केयर, मैनीक्योर, आदि करवाना चाहते हो?
जेम्स हर्बल ब्यूटी पार्लर एंड ट्रेनिंग सेंटर
रावत शॉपिंग प्लाजा, चौमूँ , जयपुर
केवल महिलाओं के लिए
AD
जेम्स ब्यूटी पार्लर के बारे में अधिक देखे »

बजरंग मेरे घर पर भी आता रहता था। मैं सैक्टर 19 में मेरे परिवार के साथ ही रहता था। मेरे परिवार के साथ मेरी मौसी के लडके राजेन्द्र की पत्नी सुमित्रा उर्फ सन्तरा व उसकी दो लड़की व एक लड़का भी मेरे घर पर ही मेरे साथ रहते थे। मेरी मौसी के लडके राजेन्द्र व सुमित्रा की आपस में नहीं बनती थी। इसलिए मैने उसको मेरे पास ही रख लिया था, जिससे मेरी पत्नी दीपा मेरे से व सुमित्रा से नाराज रहती थी। बजरंग मेरा दोस्त था, जो मेरे घर पर आता रहता था। मेरी पत्नी दीपा को दुखी देखकर परेशान रहता था।

इसलिए उसने जनवरी 2022 में पीछे से मेरे घर पर आकर मेरी मौसी के लड़के की घरवाली सुमित्रा जो मेरे घर पर रहती थी को डण्डे से मारकर चला गया। जिसकी मैंने प्रताप नगर थाने पर मेरी मौसी के लड़के राजेन्द्र के खिलाफ रिपोर्ट दी थी। बाद में मेरी मौसी के लडके की पत्नी सुमित्रा ने मुझे बताया कि मेरे को आपके दोस्त बजरंग ने ही मारा था। इसलिए मैने मेरी जाति के दोस्त राजेन्द्र पुरी जो टोंक का रहने वाला है, को पूरी बात बतायी।

इसलिए बजरंग को सबक सिखाने के लिए दिनांक 11.03.2022 को एनआरआई सर्किल पर बुला लिया। जहा से बजरंग को मेरे टेम्पू में बैठाकर मेरे दोस्त जो सीतापुरा में क्राउन प्लाजा होटल के पास खड़ा था उसको वहाँ से लेकर रिंग रोड पर ले गये जहाँ पर हमने खाली जगह में बैठकर दारू पी उसके बाद हम बजरंग को बहुत सारी शराब पिलाकर शंकर के घर 19 सैक्टर प्रताप नगर जयपुर पर ले आये।

उसके बाद घर पर अन्दर वाले कमरे में लेकर बजरंग के साथ गंभीर मारपीट कर, बजरंग की हत्या (Murder) कर दी तथा हत्या (Murder) का राज छुपाने के लिए अंधेरा होने पर बजरंग की लाश को टेम्पू में डालकर सीतापुरा जाने वाले रास्ते के पास से द्रव्यवती नदी की दीवार के पास ट्रीटमेन्ट प्लान्ट के पीछे के तरफ नाले में डालकर वापस घर पर आ गये। इस पर शंकर पुरी व राजेन्द्र पुरी को अपना जुर्म स्वीकार करने पर शंकर पुरी निवासी गांव सुन्दारिया पुलिस थाना दाँतारामगढ़ जिला सीकर राजस्थान हाल मकान नम्बर 194 / 66 सैक्टर 19 पुलिस थाना प्रताप नगर जयपुर पूर्व व राजेन्द्र उर्फ राजूपुरी निवासी वार्ड नम्बर 03, वजीरपुर पुलिस थाना सदर टोंक जिला टोंक को गिरफ्तार किया गया। प्रकरण में अनुसंधान जारी है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *