जयपुर। रेनवाल (Renwal) कस्बे के मध्य स्थित नवनिर्मित पार्क में लग रहे 15 दिवसीय मेले (Fair) में अब धीरे-धीरे लोगो का हुजूम उमड रहा है। राजस्थान मेगा ट्रेड फेयर (Rajasthan Mega Trade Fair) के तत्वाधान में लग रहे मेले में पहली बार मनोरंजक झूलों के साथ घरेलू सामान का सुपर बाजार भी लगा है।
जहाॅ बच्चे आकर्षक झूले एवं चाट-सेंटर के लिऐ मेले में आ रहे है। वही महिलाऍ व पुरुष घरेलू सामान एवं कपडे आदि खरीदने के लिऐ मेले (Fair) में आ रहे है। इसी के साथ अब मेले में शहरी लोगों के साथ-साथ आस-पास के ग्रामीण भी खरीददारी का आनंद ले रहे है।
राजस्थान मेगा ट्रेड फेयर (Fair) की सम्पूर्ण व्यवस्था संभाल रहे संयोजक हासम भाई एवं मालिक नईम भाई ने बताया कि स्थानीय गांव होने के कारण लोगों के मनोरंजन एवं खरीददारी के लिऐ किफायती दरों पर ही विशेष व्यवस्था की गई है। 15 दिवसीय प्रदर्शनी में कोरोना गाईड लाईन का पालन करते हुये भी आवश्यक व्यवस्था की गई है।
मेले (Fair) में लगे है कई प्रकार के झूले:
इस प्रदर्शनी मेले (Fair) में मनोरंजन के लिऐ चांद-तारा झूला, कोलम्बस नाव, बडा हवाई झूला, ब्रेक डांस झूला, ड्रेगन ट्रैन, मेरी गाउण्ड झूला, मिक्की माऊस, जंपिंग झूला, मिनी ट्रैन, कार झूला, हाथी-घोडा पालकी झूला सहित एक दर्जन झूलें लगाये गये है। इसी के साथ-साथ क्रोकरी सैट,रेडीमेड कपडे,बच्चो के आईटम, हैण्डीक्राफ्ट, हस्तरेखा महाराज, घरेलू उत्पाद, अचार, कैन्टीन एवं चाट सेंटर की दुकानें भी सजाई गई है।
शाम 4 बजे से रात दस बजे तक चलने वाला यह मेला (Fair) धीरे-धीरे लोगो को अपनी ओर आकर्षित कर रहा है। इस मौके पर झूलों की सुरक्षा व्यवस्था संभाल रहे विक्की भाई ने बताया कि रेनवाल के इतिहास में पहली बार लगे कई प्रकार के नये झूलों को लेकर लोगो में विशेष आकर्षण बन रहा है। लोग परिवार एवं मित्रो सहित उनका आनंद भी उठा रहे है। (विष्णु जाखोटिया की रिपोर्ट )