
जयपुर। मुहाना थाना (Muhana Police Station) क्षेत्र में एक नाबालिग का अपहरण कर दुष्कर्म (Rape) करने का मामला सामने आया है। पुलिस (Police) ने मामले का खुलासा करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस उपायुक्त दक्षिण, आयुक्तालय जयपुर योगेश गोयल ने बताया कि दिनांक 26 जून 2022 को परिवादीया ने दर्ज करवाया कि मेरी बच्ची दुकान से सामान लेने की कहकर गयी थी जो अभी तक वापस नहीं आयी। हमने हमारे सभी रिश्तोदारों को फोन किये लेकिन कहीं पता नहीं चला। वह घर मे रखे 8000 रुपये भी ले के गयी है। छोटी बच्ची ने बताया कि दीदी कल एक नम्बर पर बात कर रही थी। हमने इस नम्बर पर कॉल किया तो उस लड़के ने कहा मैं तो अलवर में हूँ मैं किसी लडकी को नहीं जानता हूँ,आदि। इस पर मामला दर्ज कर नाबालिग की तलाश शुरू की गई।


पुलिस उपायुक्त दक्षिण (Deputy Commissioner of Police South), आयुक्तालय जयपुर योगेश गोयल ने बताया कि हरिशंकर , सहायक पुलिस आयुक्त, वृत्त-मानसरोवर के निकट सुपविजन में मुहाना थानाधिकारी लखन सिह खटाना के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। गठित टीम द्वारा मोबाईल तकनिकी का उच्चस्तरीय प्रयोग कर बालिका को ट्रेस किया गया। गठित टीम द्वारा आसूचना संकलन कर नाबालिक (Minor) को दस्तयाब किया गया ।
टीम द्वारा लगातार आरोपी के छिपने की ठिकाने पर दबिश देकर आरोपी देवपाल निवासी गॉव उल्लूपुरा पोस्ट कमालपुरा थाना भुसावर जिला अलवर को गिरफ्त्तार किया गया । पुलिस की अग्रिम जांच जारी है।