भारत के दो शहर विश्व के टॉप 10 बेस्ट शहरों की सूची शामिल: ट्रेवल प्लस लेजर ने जारी की विश्व के बेस्ट शहरों की सूची, राजस्थान के जयपुर को 8 वां और उदयपुर को मिला 10 वां स्थान

विश्व के टॉप 10 बेस्ट शहरों (Best Cities) की सूची में भारत के दो शहरों जयपुर (Jaipur) को 8 वां और उदयपुर (Udaipur)को 10 वां स्थान मिला है।
विश्व के टॉप 10 बेस्ट शहरों (Best Cities) की सूची में भारत के दो शहरों जयपुर (Jaipur) को 8 वां और उदयपुर (Udaipur)को 10 वां स्थान मिला है। Photo Credit: pexels.com

जयपुर। अन्तर्राष्ट्रीय और पर्यटन (Tourism) जगत में प्रतिष्ठित मैगजीन ट्रेवल प्लस लेजर (Travel Plus Leisure) ने विश्व के बेस्ट शहरों (Best Cities) की सूची जारी की है। इसमें विश्व के टॉप 10 बेस्ट शहरों (10 Best Cities in the World) की सूची में भारत (India) के दो शहरों को शामिल किया गया है। इनमें राजस्थान के जयपुर (Jaipur) को 8 वां और उदयपुर (Udaipur)को 10 वां स्थान मिला है।

दुनिया के बेस्ट शहरों (Best Cities) की सूची में ओक्साका प्रथम स्थान :

दुनिया के टॉप 10 बेस्ट शहरों की सूची में जयपुर को आठवा और उदयपुर को दसवा स्थान मिला है। इस सूची में प्रथम स्थान पर ओक्साका, मेक्सिको, दूसरे स्थान पर सैन मिगुएल डी ऑलेंडे, मेक्सिको, तीसरे स्थान पर उबुद इंडोनेशिया, चौथे स्थान पर फ्लोरेंस, इटली और पांचवें स्थान पर इस्तांबुल, तुर्की रहा है। इसी प्रकार छठे स्थान पर मैक्सिको सिटी, मैक्सिको, सातवें स्थान पर चियांग माई, थाईलैंड और नौवें स्थान पर ओसाका, जापान रहा है।

HD मेकअप, हेयर स्पा, हेयर स्टाइलिंग, स्किन केयर, मैनीक्योर, आदि करवाना चाहते हो?
जेम्स हर्बल ब्यूटी पार्लर एंड ट्रेनिंग सेंटर
रावत शॉपिंग प्लाजा, चौमूँ , जयपुर
केवल महिलाओं के लिए
AD
जेम्स ब्यूटी पार्लर के बारे में अधिक देखे »

एशिया के टॉप 15 बेस्ट शहर (Best Cities) में भी राजस्थान के दो शहर:

ट्रेवल प्लस लेजर मैग्जीन की ओर से एशिया के टॉप 15 बेहतरीन शहरों (Best Cities) की सूची भी जारी की गई है। टॉप शहरों की सूची में जयपुर को तीसरा और उदयपुर को पांचवां स्थान मिला है। इस सूची में टॉप शहर उबुद इंडोनेशिया, दूसरे स्थान पर चियांग, थाईलैंड और चौथे स्थान पर ओसाका, जापान रहा है।

पर्यटन मंत्री विश्वेन्द्र सिंह ने कहा कि विश्व मानचित्र पर राजस्थान (Rajasthan) तेजी से उभर रहा है। प्रदेश के शहरों का वल्र्ड की टॉप शहरों की सूची में शामिल होना प्रदेशवासियों और राजस्थान पर्यटन के लिए गर्व की बात है। उन्होंने कहा कि पर्यटन को बढ़ावा देना राज्य सरकार की प्राथमिकता है। राज्य सरकार द्वारा पर्यटन उद्योग को दर्जा, नई पर्यटन नीति, राजस्थान फिल्म पर्यटन प्रोत्साहन नीति (Rajasthan Film Tourism Promotion Policy) सहित कई नवाचार किये जा रहे है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *