आजादी की गौरव तिरंगा पैदल यात्रा: कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने निकाली आजादी की गौरव तिरंगा पैदल यात्रा, हाथों में तिरंगा लिए देश भक्ति गीतों के साथ निकाली तिरंगा यात्रा

शहीद स्वतंत्रता सेनानियों की याद में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने आज़ादी की गौरव तिरंगा पैदल यात्रा (Gourav Tiranga Pedal Yatra)  निकाली गई।
शहीद स्वतंत्रता सेनानियों की याद में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने आज़ादी की गौरव तिरंगा पैदल यात्रा (Gourav Tiranga Pedal Yatra) निकाली गई।

जयपुर। आमेर राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी (Congress) के आह्वान पर आजादी के गौरवमयी 75 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य पर शहीद स्वतंत्रता सेनानियों की याद में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने आज़ादी की गौरव तिरंगा पैदल यात्रा (Gourav Tiranga Pedal Yatra) निकाली गई।

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने हाथों में तिरंगा लिये यात्रा (Tricolor Yatra) निकाली। यात्रा डीजे के साथ देशभक्ति गीतों के साथ शुरू हुई। इस दौरान जयपुर उप जिला प्रमुख डागर ने बताया कि यह तिरंगा पैदल यात्रा (Gourav Tiranga Pedal Yatra) ग्राम कुकस स्टैण्ड से आमेर गांधी चौक तक निकाली गई।

HD मेकअप, हेयर स्पा, हेयर स्टाइलिंग, स्किन केयर, मैनीक्योर, आदि करवाना चाहते हो?
जेम्स हर्बल ब्यूटी पार्लर एंड ट्रेनिंग सेंटर
रावत शॉपिंग प्लाजा, चौमूँ , जयपुर
केवल महिलाओं के लिए
AD
जेम्स ब्यूटी पार्लर के बारे में अधिक देखे »

इस अवसर पर पीसीसी सचिव प्रशान्त सहदेव शर्मा, उप जिला प्रमुख मोहन डागर, ब्लॉक अध्यक्ष रामबिहारी शर्मा, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अजीज मंसुरी, सरपंच प्रतिनिधि सत्यनारायण शर्मा, हनुमान गुर्जर, पूर्व पार्षद कजोडमल सैनी, प्रभु सैनी, मोहन शर्मा सरपंच शैलैष बौहरा राधेश्याम मीणा, मुकेश गुर्जर खैरवाडी, प्रदीप झरवाल, राधेश्याम सैनी सहित कांग्रेस के सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *