
जयपुर । रेनवाल स्थापना दिवस (Renwal Foundation Day) पर हर वर्ष रेनवाल क्लब द्वारा रक्तदान शिविर (Blood Donation Camp) का आयोजन किया जाता है। इसी कडी में रेनवाल स्थापना दिवस पर होने वाले 14 वे रक्तदान शिविर (Blood Donation Camp) के पोस्टर का आज विमोचन किया गया।
इस मौके पर रेनवाल क्लब अध्यक्ष धर्मेन्द्रसिंह शेखावत ने बताया कि रेनवाल स्थापना दिवस पर सामाजिक कार्यो को आगे बढाने की प्रेरणा को लेकर रेनवाल क्लब द्वारा पिछले कई वर्षो से रक्तदान शिविर (Blood Donation Camp) का आयोजन कर कस्बे में रक्त की कमी को पूरा करने का प्रयास किया जा रहा है।


इसी कडी में आज 22 मार्च को माहेश्वरी भवन में होने वाले 14 वे रक्तदान शिविर (Blood Donation Camp) के पोस्टर का विमोचन किया गया। बडे मंदिर के महंतश्री डाॅ.जुगलशरण महाराज ने रक्तदान शिविर (Blood Donation Camp) के पोस्टर का विमोचन करते हुये सभी को रक्तदान के लिऐ प्रेरित किया।
इसी प्रकार पालिका अध्यक्ष अमित ओसवाल भी सभी से रक्तदान करने की बात कहते हुये रक्तदान को महादान बताया।स्वस्थ व्यक्ति को अवश्य रक्तदान करना चाहिए। 1 मार्च को शिवरात्री पर्व होने की वजह इस बार 22 मार्च को रक्तदान का आयोजन किया गया है।
इस मौके पर व्यापार महासंघ अध्यक्ष अशोक असावा, पार्षद नितिन शर्मा, श्याम पुजारी, मुकेश तोतला, विमल बाहेती, हरिशंकर सोनी, कैलाश लढ़ा सहित रेनवाल क्लब के कार्यकर्ता सचिव विरेन्द्र मिश्रा, पूर्व अध्यक्ष डाॅ मुकेश शर्मा, भीवाराम डोडवाडिया, संजय तोतला, लक्ष्मीकांत तोतला, राजेश रावत, गिरधारी सांखला, रणजीतसिंह भाटी, राजेश शर्मा, विष्णु जाखोटिया मौजूद थे। (विष्णु जाखोटिया की रिपोर्ट )