रक्तदान वाहिनी आपके द्वार के तहत रक्तदान शिविर का हुआ आयोजन

श्री माहेश्वरी भवन में  शुक्रवार को आयोजित विशाल रक्तदान शिविर (Blood Donation Camp) में 71 लोगो ने रक्तदान किया।
श्री माहेश्वरी भवन में शुक्रवार को आयोजित विशाल रक्तदान शिविर (Blood Donation Camp) में 71 लोगो ने रक्तदान किया।

रेनवाल। श्री माहेश्वरी भवन मे आज शुक्रवार को आयोजित विशाल रक्तदान शिविर (Blood Donation Camp) में 71 लोगो ने रक्तदान किया। समाज अध्यक्ष अशोक असावा ने बताया कि माहेश्वरी समाज (Maheshwari Samaj) जयपुर एवं रेनवाल के तत्वावधान मे कस्बे की माहेश्वरी भवन में आयोजित रक्तदान शिविर (Blood Donation Camp) में युवाओ के साथ महिलाओ ने भी रक्तदान कर लोगो को रक्तदान के लिऐ प्रेरित किया।

इस मौके पर माहेश्वरी समाज जयपुर कार्यकारिणी सदस्य श्यामसुंदर तोतला ने जयपुर समाज की योजनाओ के बारे में बताते हुये कहा कि समाज के पूर्व अध्यक्ष स्व ओमप्रकाश दरगड़ एवम समाज दिवंगत बंधुओं,कोरोना वारियर्स एवम सीमा पर शहीद हुए जवानों को समर्पित करते हुये अगस्त महीने में माहेश्वरी समाज जयपुर द्वारा रक्तवाहिनी आपके द्वार कार्यक्रम चलाया है। समाज के महा रक्तदान शिविर की इसी कड़ी में आज कालाडेरा,मंढा रिक्को एवम् रेनवाल में रक्तदान शिविर (Blood Donation Camp) का आयोजन किया गया है जिसमें रेनवाल (Renwal) मे कुल 71 यूनिट का रक्त संग्रहण हुआ है।

HD मेकअप, हेयर स्पा, हेयर स्टाइलिंग, स्किन केयर, मैनीक्योर, आदि करवाना चाहते हो?
जेम्स हर्बल ब्यूटी पार्लर एंड ट्रेनिंग सेंटर
रावत शॉपिंग प्लाजा, चौमूँ , जयपुर
केवल महिलाओं के लिए
AD
जेम्स ब्यूटी पार्लर के बारे में अधिक देखे »

इस शिविर में जयपुर माहेश्वरी समाज एवम् नवयुवक मण्डल के सदस्यों के साथ ग्रामीण क्षेत्र के समाज बंधुओ ने भी अपना अमूल्य सहयोग दिया है। इससे पूर्व भामाशाह विष्णुकुमार ब्रह्मप्रकाश सारडा ने फीता काट कर तथा भगवान महेश की पूजा अर्चना कर शिविर (Blood Donation Camp) का विधिवत शुभारंभ किया।

इस मौके पर समाज अध्यक्ष अशोक असावा,जयपुर समाज कार्यकारिणी सदस्य श्यामसुन्दर तोतला,जितेन्द्र फ्लोड, ब्रह्मप्रकाश सारडा,महामंत्री लक्ष्मीकांत तोतला,सुरेश सारडा,रमेश खटोड,विष्णु मालपानी,उमेश फ्लोड,संजय तोतला,सुशील तोतला,माहेश्वरी नवयुवक मंडल के विजय सारडा,संदीप साबू,नवीन मूंदडा,दिलिप तोतला,माहेश्वरी महिला मंडल अध्यक्ष विजयालक्ष्मी लढा,मंत्री सरिता तोषनीवाल,युवा संगठन अध्यक्ष जुगल सारडा,मंत्री शैलेन्द्र फ्लोड,विमल असावा,नवल तोतला,मुकेश तोतला,विष्णु जाखोटिया के साथ कमल जैन,रणजीतसिंह भाटी सहित कई सदस्य उपस्थित रहे। इससे पूर्व जीवन ज्योति ब्लड बैंक की जयपुर एवम् चौमू टीम द्वारा डाँ सूरज चौधरी एवम् डाँ शीशराम चौधरी के सानिध्य मे हुये रक्तदान (Blood Donation Camp) में युवाओ के साथ पति-पत्नि एवम् भाई-भाई ने भी रक्तदान किया। (रेनवाल से विष्णु जाखोटिया की रिपोर्ट)

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *