RTO अधिकारियों व कर्मचारियों पर प्राणघातक हमला: अधिकारियों व कर्मचारियों पर किया प्राणघातक हमला, सरकारी सम्पति को पहुंचाया नुकसान, दो मुख्य आरोपी गिरफ्तार

चौमूं थाना पुलिस ने RTO अधिकारियों व कर्मचारियों पर प्राणघातक हमला (Deadly Attack) करने व सरकारी सम्पति को नुकसान पहुंचाने वाले दो मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
चौमूं थाना पुलिस ने RTO अधिकारियों व कर्मचारियों पर प्राणघातक हमला (Deadly Attack) करने व सरकारी सम्पति को नुकसान पहुंचाने वाले दो मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

जयपुर। चौमूं थाना पुलिस (Chomu Police Station) ने RTO अधिकारियों व कर्मचारियों पर प्राणघातक हमला (Deadly Attack) करने व सरकारी सम्पति को नुकसान पहुंचाने वाले दो मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस (Police) आरोपियों के बाकी साथियो के तलाश कर रही है। पुलिस की अग्रिम जांच जारी है।

पुलिस उपायुक्त जयपुर पश्चिम (Deputy Commissioner of Police Jaipur West) ऋचा तौमर ने बताया कि दिनांक 21.01.2022 को अशोक कविया मोटरवाहन उपनिरीक्षक DFS 57 प्रादेशिक परिवहन कार्यालय जयपुर ने थाना चौमू जिला जयपुर पश्चिम पर एक रिपोर्ट पेश की कि दिनांक 20-01-2022 की रात चैकिंग के दौरान करीब रात्रि 10 बजे एक वाहन संख्या RJ 14-GF-1125 जयपुर की तरफ मे आता दिखाई दिया। तब मैंने अपनी राजकीय challan machine में गाड़ी के रजिस्ट्रेशन नम्बर को डालकर online चैक किया तो ज्ञात हुआ कि वाहन का fitness प्रमाण पत्र एवं राजस्थान राज्य का road tax बकाया है।

HD मेकअप, हेयर स्पा, हेयर स्टाइलिंग, स्किन केयर, मैनीक्योर, आदि करवाना चाहते हो?
जेम्स हर्बल ब्यूटी पार्लर एंड ट्रेनिंग सेंटर
रावत शॉपिंग प्लाजा, चौमूँ , जयपुर
केवल महिलाओं के लिए
AD
जेम्स ब्यूटी पार्लर के बारे में अधिक देखे »

तो मैने वाहन को हाथ देकर रोकने का ईशारा किया तो वाहन चालक वाहन को तेजी से भगाकर सीकर (Sikar) की तरफ भागने लगा। मेरे द्वारा पीछा करने पर मेरे वाहन उड़नदस्ते को टक्कर मारते हुए toll plaza को पार गया। जंहा पर जाब्ते की मदद से मैने उक्त वाहन चालक को पकड़ लिया। वाहन मे बजरी लदी पायी फिर मैंने अपने उच्चाधिकारीयों को सूचित किया तथा उनके निर्देश पर परिवहन निरीक्षक पी. डी सोनी मय जाब्ता मेरी मदद के लिये टाटियावास टोल (Tantiyawas Toll Plaza) पर पहुचे।

वह पहुचे ही थे कि अचानक सीकर की तरफ से 15 से 20 आदमी जो चालक / परिचालक के परिजन थे ने आकर मेरे व मेरे जाप्ते के साथ जानलेवा (Deadly Attack) मारपीट की व सरकारी वाहन की windsereen लाठियों से तोड़ दी। चालान मशीन सं 1490198825 तोड़ दी व मौके से फरार हो गये आदि। इस पर रिपोर्ट दर्ज कर अनुसंधान प्रारम्भ किया गया।

उन्होंने बताया कि इस पर सहायक पुलिस आयुक्त राजेन्द्र सिहं निर्वाण के नेतृत्व में चौमू थानाधिकारी हेमराज सहित टीम गठित की गई। गठित टीम ने आरोपी सायर मल यादव व मदन लाल यादव को डिटेन कर पूछताछ व तफ्तीश की गई। तफ्तीश से अपराध (Deadly Attack) साबित पाया जाने पर दोनो आरोपियों सायरमल यादव निवासी डाबडो ढाणी उदयपुरिया थाना सामोद जिला जयपुर व मदन लाल यादव निवासी डाबडो की ढाणी उदयपुरिया थाना सामोद जिला जयपुर को गिरफ्तार किया गया।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *