पुलिस ने एटीएम मशीन से छेडछाड कर पैसे निकालने वाली अंतर्राज्यीय गैंग का किया खुलासा, दो आरोपी गिरफ्तार

श्रीमाधोपुर थाना पुलिस (Police) ने एटीएम मशीन से छेडछाड कर पैसे निकालने वाली अंतर्राज्यीय गैंग का खुलासा करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
श्रीमाधोपुर थाना पुलिस (Police) ने एटीएम मशीन से छेडछाड कर पैसे निकालने वाली अंतर्राज्यीय गैंग का खुलासा करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

सीकर। जिले के श्रीमाधोपुर थाना पुलिस (Shrimadhopur Police Station) ने एटीएम मशीन (ATM Machine) से छेडछाड कर पैसे निकालने वाली अंतर्राज्यीय गैंग (Interstate Gang) का खुलासा करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस (Police) का अग्रिम अनुसन्धान जारी है।

श्रीमाधोपुर थानाधिकारी करण सिंह खंगारोत ने बताया कि गैंग द्वारा एटीएम के डीस्पेन्सर को हैक या बाधित कर रूपये निकाल लिये जाते है। हैक करने से बैंक रिकार्ड में ट्रांजेक्शन को फैल बताता है, जिस पर गैंग द्वारा ट्रांजेक्शन फैल की शिकायत संबंधित बैक को कर उसका रिफण्ड प्राप्त कर लिया जाता है।

HD मेकअप, हेयर स्पा, हेयर स्टाइलिंग, स्किन केयर, मैनीक्योर, आदि करवाना चाहते हो?
जेम्स हर्बल ब्यूटी पार्लर एंड ट्रेनिंग सेंटर
रावत शॉपिंग प्लाजा, चौमूँ , जयपुर
केवल महिलाओं के लिए
AD
जेम्स ब्यूटी पार्लर के बारे में अधिक देखे »

इस प्रकार गैंग ( Gang ) द्वारा नगदी रूपये व रिफण्ड प्राप्त कर बैंक को करीबन 7 लाख रू का नुकसान पहुंचा दिया जिसके संबंध में परिवादी सुभाषचन्द स्वामी हाल बैंक मैनेजर एस बी आई बैंक चौपड बाजार श्रीमाधोपुर द्वारा थाने में रिपोर्ट पेश की गई जिस पर मामला दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया।

उन्होंने बताया कि अज्ञात आरोपियों की तलाश के लिए पुलिस (Police) की एक टीम गठित की गई। गठित टीम ने आरोपियों की पहचान कर दिनांक 17.10.21 को रावेन्द्र उर्फ राबेन्द्र निवासी हलिया बांगड थाना मुसानगर जिला कानपुर देहात, उत्तरप्रदेश व शिवम निवासी देवराहट बांगड थाना देवराहट थाना देवराहट जिला कानपुर देहात, उत्तरप्रदेश को दस्तयाब किया गया।

उन्होंने बताया कि पुलिस (Police) द्वारा एटीएम कार्ड के आधार पर अनुसंधान किया गया व मुख्य सरगना संदीप का सहयोग करने वाले दोनो अभियुक्तो को गिरफतार किया गया है। इनके द्वारा मुख्य सरगना को अपने बैंक खाते का एटीएम देकर व बैंक खाते में रजिस्ट्रड मोबाईल नंबरो पर मैसेज कर ओटीपी बताकर रिफण्ड में सहयोग किया गया है।

उन्होंने बताया कि गैंग के द्वारा राजस्थान सहित अनेक राज्यो में ऐसी वारदातें करना सामने आया है जिसके संबंध में आरोपियों से पूछताछ जारी है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *