
जयपुर। जयपुर आयुक्तालय के आमेर थाना (Amer Police Station) पुलिस (Police) ने बड़ी कार्यवाही करते हुए जानलेवा हमला व महिला का अनैतिक व्यापार करने वाले गिरोह (Gang) का पर्दाफास कर 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस (Police) की अग्रिम जांच जारी है।
पुलिस उपायुक्त जयपुर (Deputy Commissioner of Police Jaipur) उत्तर परिस देशमुख ने बताया कि दिनांक 10.10.2021 को थाना करधनी जयपुर (Jaipur) निवासी परिवादी प्रवीण बैनीवाल ने थाने में उपस्थित होकर एक रिपोर्ट इस आश्य की पेश की कि मेरा भाई मंजीत बैनीवाल आमेर के एक होटल में अपने दोस्तों के साथ रुके हुए थे। दिनांक 09-10-2021 की रात को 10.45 बजे के आसपास मेरे भाई मजीत बैनीवाल के फोन पर कॉल आयी तो वह अपने दोस्त निरज से बोला की होटल के गेट तक जा कर आता हूँ किसी का फोन आया है। वह गेट पर है। उसके दोस्त ने कहा ठीक है ।


कुछ समय तक मेरा भाई मंजीत वापस नहीं आया तो उसका दोस्त निरज गेट की तरफ जा रहा था तो गेट के पास पहुँचने पर चिल्लाने की आवाज आयी तो निरज गेट की तरफ भागा तो देखा की एक आदमी हाथ में लोहे का सरिया लिए सफेद रंग की स्विप्ट डिजायर कार में बैठ कर दिल्ली रोड की तरफ गाडी भगा कर ले गया। मंजीत को दुर्गापुरा के निजी अस्पताल मे गंभीर हालत में भर्ती कराया। पुलिस (Police) ने रिपोर्ट पर दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया।
उन्होंने बताया कि एसीपी आमेर सोरभ तिवाडी के सुपर विजन में व थानाधिकारी शिवनारायण यादव के नेतृतव में अज्ञात मुल्जिमों की तलाश के लिए एक टीम गठित की गई। पुलिस (Police) जांच में सामने आया कि दिनांक 09-10-2021 की रात को अज्ञात व्यक्ति होटल में अनैतिक कार्य हेतु लङकी सप्लाई करने आये थे। जब ये लोग लड़की लेकर के पहुँचे तो मंगवाई गई लड़की के स्थान पर दूसरी लड़की भेजने की बात को लेकर के आपस में कहासुनी हो गई जिस पर अज्ञात लोगो ने परिवादी के भाई पर लोहे के पाईप से जानलेवा हमला कर दिया।
उन्होंने बताया कि तकनीकि साधनो से मुल्जिमान की तलाश की गई तो पाया गया की मुल्जिम कैलाश डुडी निवासी चन्दैली का बाग, दातारामगढ़ जिला सीकर (Sikar) , मुकेश चौधरी ,निवासी गाँव भावडी, तहसील डीडवाना, जिला नागोर (Nagour) व राकेश उर्फ सुमीत, निवासी रामपुरा उटी सांगानेर, जयपुर ने सिरसी रोड, दादी का फाटक झोटवाडा ईलाके में एक गिरोह बना रखा है जो गुगल पर लड़कियों का एड देकर के अनैतिक व्यापार हेतु लड़कियों की सप्लाई करते है। इन्होंने वीआईपी एस्कॉर्ट सर्वीस के नाम से व्हाटसएप आईडी चला रखी है। तथा एक स्वीफ्ट गाडी रखते है। व्हाटसएप ग्रुप पर किसी ग्राहक द्वारा लड़की की डिमांड करने पर व्हाटसएप पर रैट तय करके और दिये गये पते पर स्वीफट गाड़ी से लड़की की सप्लाई करते है।
उन्होंने बताया कि दिनांक 09-10-2021 को आरोपी कैलाश डुडी द्वारा व्हाटसएप ग्रुप पर डीमांड आने पर एक लड़की की बूकिंग कर दी तथा अपनी स्वीफट गाडी से आरोपी मुकेश व राकेश उर्फ सुमीत के साथ आरोपी युवती को स्पलाई करने हेतु होटल के लिए रवाना किया गया । जिस पर उक्त लोग युवती को लेकर रात 10.40 बजे होटल के सामने पहुंचे तो मंगवाई गई लड़की के स्थान पर दूसरी लड़की भेजने की बात को लेकर कहासुनी हो गई ओर इन लोगो ने परिवादी के भाई के साथ लोहे के पाईप से जानलेवा हमला कर दिया।
उन्होंने बताया कि दिनांक 09-10-2021 को आरोपी कैलाश डुडी द्वारा व्हाटसएप ग्रुप पर डीमांड आने पर एक लड़की की बूकिंग कर दी तथा अपनी स्वीफट गाडी से आरोपी मुकेश व राकेश उर्फ सुमीत के साथ आरोपी युवती को स्पलाई करने हेतु होटल के लिए रवाना किया गया । जिस पर उक्त लोग युवती को लेकर रात 10.40 बजे होटल के सामने पहुंचे तो मंगवाई गई लड़की के स्थान पर दूसरी लड़की भेजने की बात को लेकर कहासुनी हो गई ओर इन लोगो ने परिवादी के भाई के साथ लोहे के पाईप से जानलेवा हमला कर दिया। पुलिस (Police) ने आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में दर्ज जांच शुरू कर दी है। पुलिस (Police) ने आरोपियों के कब्जे से वारदात में काम ली गई गाडी भी बरामद करली है ।