जयपुर। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री (Medical and Health Minister) डॉ. रघु शर्मा कि पहल पर मौसमी बीमरियों (Seasonal Diseases) और डेंगू (Dengue) पर काबू पाने के लिए प्रदेश भर में 20 अक्टूबर बुधवार से 3 नवम्बर तक ‘डेंगू मुक्त राजस्थान‘ (Dengue Mukt Rajasthan) अभियान चलाया जाएगा। इसके तहत विभाग स्थानीय विभागों के साथ मिलकर एंटीलार्वल गतिविधि, फोगिंग सहित अन्य गतिविधि संचालित करेगा। साथ ही उन 14 जिलों में नोडल आफिसर भेजे जाएंगे, जहां डेंगू के 150 से ज्यादा मामले सामने आए हैं।
चिकित्सा मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने मंगलवार को वीसी के जरिए चिकित्सा विभाग (Medical Department) के अधिकारियो के साथ मौसमी बीमारियों (Seasonal Diseases) , कोरोना वैक्सीनेशन (Corona Vaccination) व जांच तथा ऑक्सीजन प्लांट्स (Oxygen Plants) आदि की विभागीय तैयारियों की प्रगति की समीक्षा करते हुए कहा कि प्रदेश के 14 जिलों में डेंगू के 150 से ज्यादा मरीज भर्ती हैं।
डॉ. शर्मा ने कहा कि इस पर भी चरणबद्ध रूप से काबू पाया जा सकेगा। डेंगू, मलेरिया, चिकनगुनिया, स्क्रब टाइफस जैसी मौसमी बीमारियों (Seasonal Diseases) का सामना करने के लिए सभी जिलों में 24 घंटे कन्ट्रोल रूम स्थापित करने के साथ रेपिड रेस्पोंस टीम के गठन के व मौसमी बीमारियों की रोकथाम के लिए जागरूकता के लिए आईईसी गतिविधियां करने, सीएचसी सहित सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर इंडोर मरीजों का उपचार करने के भी निर्देश दिए।
मौसमी बीमारियों (Seasonal Diseases) के चलते चिकित्सा कर्मियों के अवकाश पर लगाई रोक:
स्वास्थ्य मंत्री ने चिकित्सा कर्मियों के अवकाश पर रोक लगाने, स्थानांतरित चिकित्सा कार्मिकों को तुरंत जॉइन करवाने के निर्देश दिए। उन्होंने मौसमी बीमारियों (Seasonal Diseases) के प्रभावी नियंत्रण के लिए ब्लॉक स्तर पर बीसीएमओ (BCMO), जिला स्तर पर सीएमसचओ (CMHO) तथा जोन स्तर पर संयुक्त निदेशक की जिम्मेदारी तय करने के भी निर्देश दिए हैं। उन्होंने अधिकारियों को स्थानीय निकाय से मिलकर एंटीलार्वल गतिविधियां व नियमित फोगिंग करने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर चिकित्सा मंत्री ने कोरोना व वैक्सीनेशन (Vaccination) की भी विस्तार से समीक्षा की। उन्होंने कहा कि तीसरी लहर से बचाव के लिए भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर नियमित रैंडम सेम्पलिंग करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि प्रदेश में अब तक लक्षित 82 प्रतिशत को प्रथम एवं 40 प्रतिशत को दी द्वितीय डोज दी जा चुकी है। उन्होंने वैक्सीन से वंचित लोगों को चिन्हित कर विशेष अभियान चलाकर वैक्सीन कराने के भी निर्देश दिए।
प्रमुख शासन सचिव अखिल अरोड़ा ने संस्थानों के स्थापित बैड्स, उपकरणों का बीमारियों के दौरान इस्तेमाल करने और मेडिकल और पैरामेडिकल स्टाफ की कैपेसिटी बिल्डिंग करने पर भी जोर दिया। उन्होंने कहा कि मैनवापर और उपलब्ध सुविधाओं का उपयोग बेहतर तरीके से किया जाएगा तो बीमारी को आसानी से नियंत्रित किया जा सकेगा।
चिकित्सा सचिव वैभव गालरिया ने सभी जिलों के सीएमएचओ, पीएमओ व अन्य अधिकारियों से मरीजों का इलाज स्थानीय चिकित्सा संस्थानों पर करने और मरीजों को कम से कम रैफर करने के भी निर्देश दिए।