जयपुर। यातायात पुलिस (Traffic Police) के “नो-हॉन्किंग” (No-Honking) अभियान के तहत आज जोहरी बाजार (Johari Bazar) की जामा मस्जिद (Jama Masjid) से नो-हॉन्किंग के लिए जागरूक किया गया । जामा मस्जिद के इमाम मुफ्ती अमजद अली ने सभी नमाजियों से कहा कि अनावश्यक रूप से हॉर्न नहीं बजायें। उन्होंने अपील करते हुए कहा कि सभी लोग पुलिस के इस अभियान को सफल बनाने में सहयोग करें ।
विधायक अमीन कागजी ने पुलिस (Police) के अधिकारियों को इस अभियान की शुरुआत के लिए बधाई दी। उन्होंने कहा कि आमतौर पर लोग अनावश्यक रूप से हॉर्न बजाते हैं। इसमें निश्चित डेसीबल के बाद जब ऐसी नियमित आवाज सुनता है तो कानों की सुनने की क्षमता भी कम हो जाती है। सभी नो-हॉन्किंग (No-Honking) अभियान में सहयोग करें।
अतिरिक्त पुलिस आयुक्त द्वितीय राहुल प्रकाश ने कहा कि आज खुदा के दर से नो-हॉन्किंग (No-Honking) के लिए जागरूक किया जा रहा है। नमाज से अनुशासन सीखते है, नियमों की पालना भी सीखी जाती है। इस्लाम हमें धैर्य एवं संयम रखना सिखाता है इसमें महत्वपूर्ण नियम नो हॉकिंग है ध्वनि प्रदूषण से कई प्रकार की बीमारियां उत्पन्न होती है आप सभी अनावश्य हॉर्न नहीं बजाने के लिए सभी से अपील करें।
पुलिस उपायुक्त यातायात (Deputy Commissioner of Police Traffic) श्रीमती श्वेता धनखड़ ने कहा कि आज धर्मगुरुओं को भी इस अभियान से जोड़ा गया है। सभी ने नो-हॉन्किंग (No-Honking) अभियान को सफल बनाने के लिए अपील की है। सभी ने अति आवश्यक परिस्थिति में ही हॉर्न बजाने का वायदा किया है। हॉकिंग से बौद्धिक और मानसिक एकाग्रता पर प्रभाव पड़ता है। इससे हृदयाघात का खतरा बढ़ जाता है । सभी से अपील है कि सभी इस अभियान से जुड़े और जयपुर को एक शांत शहर बनाएं
सदर नईमुद्दीन कुरैशी ने कार्यक्रम का संचालन किया । इस अवसर पर नो-हॉन्किंग (No-Honking) अभियान के पोस्टर का भी विमोचन किया गया।
कार्यक्रम में अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त यातायात मुस्तफा अली जैदी, सहायक पुलिस आयुक्त संजय शर्मा, पुलिस निरीक्षक श्रीपाल, प्रदीप सिंह सहित पुलिस के अधिकारी, पुलिस कर्मी एवं आमजन उपस्थित थे।