जयपुर। जयपुर ग्रामीण पुलिस (Jaipur Rural Police) के चंदवाजी थाना पुलिस (Chandwaji Police Station) ने दो हजार रूपये के ईनामी दुष्कर्मी (Rapist) को गिरफ्तार कर लिया है। ईनामी दुष्कर्मी (Rapist) 5 साल से फरार चल रहा था। पुलिस (Police) ने आरोपी को चौमूं में राधास्वामी बाग के सामने जयपुर रोड तिराहे से गिरफ्तार किया।
जिला पुलिस अधीक्षक जयपुर ग्रामीण (District Superintendent of Police Jaipur Rural) शंकर दत्त शर्मा ने बताया कि दिनांक 21.09.2016 को रूण्डल निवासी एक युवक ने रिपोर्ट दर्ज करायी कि उसकी बहन को आरोपी फोन पर धमकी देता है। गाली गलौच करता है तथा परिवादी की बहन से जबरन सम्बन्ध बनाकर अश्लील तस्वीर खींचकर उनको वायरल (Photo Viral) करने की धमकी देता है तथा जाति सूचक शब्दों से अपमानित किया। इस पर चंदवाजी थाने मामला दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया।
उन्होंने बताया कि मामले में अनुसंधान कर अभियुक्त रामनिवास यादव के विरूद्ध अपराध प्रमाणित पाया गया। अभियुक्त घटना के बाद से ही फरार चल रहा था जिस पर दो हजार रूपये का ईनाम घोषित किया गया था।
जिला पुलिस अधीक्षक जयपुर ग्रामीण शंकर दत्त शर्मा ने बताया कि महिला अत्याचार सहित अन्य गंभीर अपराधों की रोकथाम व अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुख्यालय जिला जयपुर ग्रामीण धर्मेन्द्र यादव के सुपरविजन, जमवारामगढ़ वृताधिकारी लाखन सिंह मीणा के निर्देशन व चन्दवाजी थानाधिकारी जितेन्द्र गंगवानी के नेतृत्व में एक टीम गठित की गयी।
उन्होंने बताया कि गठित टीम ने मुखबिरों एवं आसूचना संकलन कर फरार अभियुक्त (Rapist) रामनिवास यादव निवासी रूण्डल थाना चन्दवाजी जिला जयपुर (Jaipur) को शनिवार सुबह टाटियावास टोल के पास होना पता चला। पुलिस ने आरोपी को तलाश कर चौमूं में राधास्वामी बाग के सामने जयपुर रोड (Jaipur Road) तिराहे से गिरफ्तार किया। पुलिस की प्रारम्भिक पूछताछ में अभियुक्त ने बताया कि वह इन्दौर (Indore), मध्यप्रदेश में रहकर फरारी काट रहा था।