
काजल अग्रवाल (Kajal Aggarwal) साउथ व बॉलीवुड फिल्मों की मशहूर अभिनेत्री है। काजल अग्रवाल अपने सोशल मीडिया (Social Media) पोस्ट और तस्वीरों को लेकर सुर्खियों में रहती हैं। कुछ समय पहले उनकी रेड लहंगे में तस्वीरें वायरल हुई थीं। काजल अग्रवाल (Kajal Aggarwal) ने पिछले साल अपने बॉयफ्रेंड गौतम किचलू से शादी कर खूब सुर्खियां बटोरी थीं। काजल इन दिनों पति गौतम संग छुट्टियां मना रही हैं।
काजल अग्रवाल (Kajal Aggarwal) सोशल मीडिया परअक्सर अपनी खूबसूरत तस्वीरें शेयर करते हुए देखी जाती हैं। काजल अग्रवाल ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर हाल ही में कुछ लेटेस्ट फोटोज शेयर किए है। जो अब वायरल (Viral) होने लगी है।


काजल अग्रवाल (Kajal Aggarwal) की ये फोटोज स्विमिंग पूल के अंदर की हैं। तस्वीरों में काजल अग्रवाल ब्लैक बिकिनी (Black Bikini) में पानी से खेलती नजर आ रही है। इन फोटोज में काजल बहुत खुश हैं और वे टू पीस पहन स्विमिंग पूल में पानी के साथ खेल रही हैं।
ब्लैक कलर की बिकिनी में काजल का बहुत ही ग्लैमरस लुक भी देखने को मिल रहा है। इसमें वे बेहद खूबसूरत लग रही हैं। फोटो को शेयर करते हुए एक्ट्रेस काजल अग्रवाल (Actress Kajal Aggarwal) ने कैप्शन में लिखा है, “खुशियां अपनी लहरें खुद बनाने में है। आप अच्छे मूड से केवल एक स्विम दूर हैं”। शेयर की गई फोटो को 9 लाख से भी ज्यादा लाइक्स आ गए हैं।
काजल की इन फोटोज़ में उनकी हॉटनेस की तो चर्चा हो रही है, साथ ही एक्ट्रेस की बिकिनी प्राइज़ (Bikini Prize) की भी काफी तेज़ी से चर्चा हो रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक काजल के टॉप और बॉटम की कीमत मिलाकर करीब 7 हज़ार रुपए बताई जा रही है। चर्चा है कि जहां सेलेब्स लाखों के ब्रांड्स इस्तेमाल करते हैं ऐसे में काजल की 7 हज़ार की बिकिनी (Bikini) तो काफी सस्ती है।
वहीं वर्क फ्रंट की बात करें तो एक्ट्रेस हाल ही में बॉलीवुड (Bollywood) फिल्म मुंबई सागा में नज़र आई थीं। काजल अजय देवगन (Ajay Devgnv) के साथ ‘सिंघम’ (Singham) में काम करके ‘सिंघम’ गर्ल के नाम से मशहूर हो गई थीं। अब एक्ट्रेस Hey Sinamika, Ghosty, Uma, Acharya समेत कई तमिल तेलुगु भी फिल्मों में नज़र आने वाली हैं। इन दिनों वे तमिल फिल्म ‘इंडियन 2′ की शूटिंग में व्यस्त हैं।