
जयपुर। ग्रामीण के मनोहरपुर थाना पुलिस (Manoharpur Police Station) अवैध देसी पिस्टल (Pistol) के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। पुलिस (Police) की अग्रिम पूछताछ जारी है।
पुलिस अधीक्षक जयपुर ग्रामीण (Superintendent of Police, Jaipur Rural) मनीष अग्रवाल ने बताया कि दिनांक 31.01.2022 को गस्त के दौरान पुलिस को सूचना मिली की दौसा हाई वे मीट की दुकान के बाहर एक आदमी खड़ा है जिसकी पेन्ट मे पिछे की तरफ पिस्टल जैसी लगी हुई है आदि। सूचना पर पुलिस (Police) दौसा हाईवे मीट की दुकान के सामने पहुंची तो मुखबीर की सूचना मुताबिक सफेद रंग के कपडे पहने हुये हुलिया के व्यक्ति को पुलिस ने हमराही जाता द्वारा चैक किया गया।


आरोपी महेन्द्र कुमार निवासी अरणिया थाना श्रीमाधोपुर (Shrimadhopur) जिला सीकर (Sikar) के कब्जे से एक पिस्टल लोहे की देशी मिली जिस पर मुल्जिम को मौके पर जरिये फर्द गिरफ्तार किया गया। आरोपी के खिलाफ आर्मस एक्ट मे मामला दर्ज कर किया गया। पुलिस (Police) का अनुसंधान जारी है।