
सीकर (हरी ओम कुमावत )। आजादी के अमृत महोत्सव वर्ष के उपलक्ष पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (Akhil Bharatiya Vidyarthi Parishad) श्रीमाधोपुर (Shrimadhopur) इकाई द्वारा तिरंगा रैली (Tiranga Rally) का आयोजन किया गया। तिरंगा रैली आदर्श विद्या मंदिर, सीकर बाजार से शुरू होकर मुख्य मार्ग से घूमते हुए आदर्श विद्या मंदिर तक निकाली गई।
विद्यार्थी परिषद (ABVP) के पूर्व जिला संयोजक हिमांशु कसेरा ने बताया कि आजादी के 75 वे अमृत वर्ष में आने वाले 73 वें गणतंत्र दिवस (73rd Republic Day) पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा संपूर्ण भारत वर्ष में प्रत्येक इकाइयों पर तिरंगा रैली (Tiranga Rally) का आयोजन किया जा रहा है। इसी के तहत श्रीमाधोपुर नगर इकाई पर भी तिरंगा रैली का आयोजन किया गया।


प्रवीण वर्मा ने बताया कि इस गणतंत्र दिवस का महत्व हमारे लिए और भी बढ़ जाता है क्योंकि यह आजादी के 75वे अमृत वर्ष में आता है। रैली (Tiranga Rally)शुरू होने से पूर्व सभी कार्यकर्ताओं को महामंडलेश्वर स्वामी ओमकार दास जी महाराज व भाजपा (BJP) चिकित्सा प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक डॉक्टर माधव सिंह जी का सानिध्य प्राप्त हुआ।
इस अवसर पर विद्यार्थी परिषद के जिला संयोजक क्षितिज पारीक, विश्व हिंदू परिषद के जिला मंत्री उमाशंकर ठठेरा, प्रखंड अध्यक्ष अजय मिश्रा, प्रखंड उपाध्यक्ष रवि प्रजापत, स्टेप बाय स्टेप स्कूल के निदेशक महेश सैनी विशाल बोहरा,अभिषेक कुमावत, आशुतोष लाटा, आशुतोष कुमावत, सुनील खटकड़, विजय शर्मा, विवेक वशिष्ठ, प्रतीक चेजारा, विकास कुमार कुमावत, राकेश यादव, मुकेश शर्मा, कुलदीप पारीक, गणेश सैनी, भरत चेजारा, प्रशांत कुमावत अन्य कई कार्यकर्ता उपस्थित थे।