
जयपुर। जयपुर ग्रामीण पुलिस (Jaipur Rural Police) के फुलेरा थाना पुलिस (Police) ने जाली मुद्रा (counterfeit currency) चलाने की फिराक मे घूम रहे एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।


जयपुर ग्रामीण, जिला पुलिस अधीक्षक (District Superintendent of Police) शंकरदत्त शर्मा ने बताया कि दिनांक 22.06.2021 को एस.एच.ओ. (SHO) रणजीत सिंह को जरिये मुखबीर ईतला मिली की एक लड़का मोटर साईकिल से ग्राम खतवाडी से सिनोदिया की तरफ आ रहा है जिसके पास नकली नोट है। जो उक्त नकली नोटो को चलाने की फिराक में घूम रहा है।
इस पर थानाधिकारी जाप्ते सहित एसार पैट्रोल पम्प के सामने मेगा हाईवे पर पहुंचे। बताये हुलिये का एक लडका मोटर साईकिल से आता हुआ दिखाई दिया जिसको रुकवाकर नाम पता पूछा तो लड़के ने अपना नाम जगदीश प्रसाद जाट पुत्र मेवाराम निवासी खतवाड़ी खुर्द पुलिस थाना फुलेरा जिला जयपुर होना बताया ।
जिसकी तलाशी ली गई तो शख्स के पायजामे की दायी जेब में 100-100 के कुल 27 नोट 04 सिरियल नम्बरो के अलग अलग मिले। इस प्रकार 2700 रूपये की नकली मुद्रा है क्योकि एक नम्बर का एक ही नोट जारी होता है जबकि एक नम्बर के कई नोट शख्स के पास मिले है तथा सभी नोटो के कोनो पर स्याही फैली हुयी है।
उक्त शख्स को अपने पास नकली नोट रखने का कारण पूछा तो कोई सन्तोषप्रद जवाब नहीं दिया। इस पर 27 नकली नोटो को जरिये फर्द जप्त किया गया। पुलिस ने घटना के काम में ली गई मोटर साईकिल को भी जप्त किया है। पुलिस द्वारा मुल्जिम से गहनता से पूछताछ की जा रही है । पुलिस को जाली मुद्रा के संबंध में और जानकारी मिलने की संभावना है।