
जयपुर। जयपुर ग्रामीण पुलिस (Jaipur Rural Police) के कालाडेरा थाना पुलिस ने फर्जी बैंक कर्मचारी (fake bank employee) बनकर ऑनलाईन धोखाधड़ी (online fraud) के अंतर्राज्यीय गिरोह (Inter-state gang) का पर्दाफाश करते हुए सैकडो वारदातों को अंजाम देने वाले शातिर बदमाश को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। पुलिस ने गिरफ्तार बदमाश से धोखाधडी के काम मे लिये जाने वाले कुल 10 मोबाईल फोन व घटना में प्रयुक्त फर्जी सिम कार्ड (Sim Card), फर्जी पहचान पत्र, आधार कार्ड (Aadhar Card), फोटोज व रिकार्ड के लिये रखे जाने वाले रजिस्ट्रर इत्यादि को बरामद किया है।
जिला पुलिस अधीक्षक (District Superintendent of Police), जयपुर ग्रामीण शंकर दत्त शर्मा (आई.पी.एस.) ने बताया कि 08 अप्रैल 21 को परिवादी हरिप्रकाश यादव निवासी खपरिया थाना कालाडेरा (PS Kaladera) ने उपस्थित होकर लिखित रिपोर्ट पेश की कि 27 मार्च 21 को मोबाईल पर कॉल आया कि मै एचडीएफसी बैंक से बोल रही हुं आपका पर्सनल लॉन अप्रयुल हुआ है फिर एक दुसरा कॉल आया जिसमे पहले तो फाईल चार्ज, फिर RDS चार्ज व उसके बाद इन्शोरेन्स चार्ज फोन पे द्वारा पैमेन्ट करने के लिये बोला गया । मै पेमेन्ट दे चुका हूं। इसके बाद मेरे खाते में कोई लॉन की राशि नहीं आयी तो मैंने एच डी एफ सी (HDFC BANK) मे सम्पर्क किया तो उन्होंने बोला यह तो फर्जी कॉल है और ID भी फर्जी है। इस पर पुलिस मामला दर्ज कर अनुसंधान शुरु किया गया ।


अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) जिला जयपुर ग्रामीण धर्मेन्द्र यादव व वृताधिकारी (CO) वृत गोविन्दगढ संदीप सारस्वत के सुपरविजन में थानाधिकारी कालाडेरा हरबेन्द्र सिह के नेतृत्व में टीम गठित की जाकर कार्यवाही की गई ।
बैंक डीटेल व मोबाईल नम्बर दोनो फर्जी होने के कारण मुल्जिम पुलिस की पकड़ से कोसो दूर था परन्तु पुलिस टीम द्वारा प्रयुक्त मोबाईल नम्बरो की सीडीआर व कैफ आईडी प्राप्त की गई तथा सीडीआर का विश्लेषण किया जाकर गहनता से मुल्जिम की तलाश की गई। फोन पे मोबाईल नम्बर से जुड़े खाते का सम्बन्धित बैंक से रिकार्ड प्राप्त कर मुल्जिम श्रवण कुमार पुत्र रामेश्वर यादव निवासी बासङी कला थाना रेनवाल जिला जयपुर को गिरफ्तार किया गया तथा घटना में प्रयुक्त कुल 10 मोबाईल फोन, फर्जी दस्तावेज आईडी कार्ड, पहचान पत्र, आधार कार्ड फोटोज रिकॉर्ड के लिये रखे जाने वाले रजिस्ट्रर इत्यादि सामान बरामद किया गया । मुल्जिम श्रवण कुमार यादव ने सैकडो वारदतों को अंजाम देकर सैकडो लोगो से अपने फर्जी खाते मे पैसे डलवाना स्वीकार किया है।
पुलिस ने बताया कि मुल्जिम फर्जी दस्तावेज पेश कर बैंक मे खाता खुलवाता फिर फर्जी दस्तावेज पेश कर अपनी फोटो लगाकर सिम कार्ड चालू करवाता है फिर विभिन्न मोबाईल कम्पनियोआदि से पहले ऑनलाईन रेण्डम नम्बर की सूची चुराता है। फिर चुराई गई सूची मे से मोबाईल नम्बरो पर अपने आप को एचडीएफसी बैंक का फर्जी कर्मचारी बताकर लॉन अप्रुवल / दिवालने का झांसा देता है । प्रार्थी को झांसे में लेकर विभिन्न चार्जेज जैसे सर्विस चार्ज, फाईल चार्ज आदि के बहाने प्राथी से अपने द्वारा खुलवाये गये फर्जी खाते मे पैसे ऑनलाईन फोन पे से ट्रांसफर करवाता है। फिर फाईल में बैंक द्वारा एतराज करना या बैंक द्वारा अभी समय लगना जैसे बहाना करता है तथा कुछ समय बाद उस मोबाईल नम्बर को बन्द कर देता है जिससे प्रार्थी को ना तो लॉन मिलता है ना उसके द्वारा फोन पे किये गये पैसे मिलते हैं।
पुलिस ने बताया कि बदमाश मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के बामौर राजस्थान (Rajasthan) मे चुरु (Churu), सीकर (Sikar), नागौर (Nagaur), जोधपुर (Jodhpur), अजमेर (Ajmer) मे दर्जनों वारदातों को अंजाम दें चुका है। पुलिस मुल्जिम से गहनता से पूछताछ में जुट गई है।