
जयपुर। जिले के ग्राम पंचायत जाहोता के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में बराला हॉस्पिटल के डॉ. हनुमान बराला व स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ डॉ. दीपिका बराला के द्वारा कोरोना योद्धा (Corona warriors) आशा सहयोगिनियों व चिकित्साकर्मियों का सम्मान समारोह एवं वृक्षारोपण (plantation) कार्यक्रम का आयोजन किया ।


कार्यक्रम में चिकित्साकर्मियों सहित सैकड़ों आशा सहयोगिनियों एवं समस्त कोरोना योद्धाओं को शोल, प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया एवं इस मोके पर सभी गणमान्य लोगों की उपस्तिथि में वृक्षारोपण (plantation) भी किया गया ।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए डॉ. दीपिका बराला ने बताया कि कोरोना से जुडी सावधानियों को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुचाने पर जोर दिया एवं सभी को अपने अपने स्वास्थ्य का भी विशेष ध्यान रखने के लिए प्रेरित किया ।
कार्यक्रम में डॉ. हनुमान बराला, डॉ.के.सी.चौपड़ा, सरपंच श्याम प्रताप सिंह राठोड़, उपसरपंच मंगलचंद बागड़ा, पूर्व सरपंच अनिल मेहता, प्रिंसिपल भोजराज शर्मा, जयरामपुरा सरपंच जगदीश निठारवाल, जैतपुरा सरपंच डॉ.सुरेश गुलिया, कृष्णा स्कूल के निदेशक श्रवण बराला, पूर्व प.सदस्य रामपाल घोसल्या, अम्बेडकर मंच के राजेंद्र प्रसाद मोहनपुरिया, रामेश्वर प्रसाद चौपड़ा, बोदुराम पलसानिया, जगदीश प्रसाद शर्मा, राजेंद्र कुमार शर्मा, रामचन्द्र घासिका, रतिराम यादव सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्तिथ थें।