Reliance AGM Updates: Jio Phone Next किया लांच, देश को 2G मुक्त बनाने के लिए 5G सर्विस का ऐलान

चेयरमैन मुकेश अंबानी ने रिलायंस जियो (Reliance Jio) और गूगल (Google) की साझेदारी में बने नए स्मार्टफोन जियोफोन नेक्स्ट (Jio Phone Next) के लांच की घोषणा की।
चेयरमैन मुकेश अंबानी ने रिलायंस जियो (Reliance Jio) और गूगल (Google) की साझेदारी में बने नए स्मार्टफोन जियोफोन नेक्स्ट (Jio Phone Next) के लांच की घोषणा की।

दुनिया की जानी मानी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) की 44वीं वार्षिक आम सभा (Reliance AGM) आज दोपहर 2 बजे आयोजित हुई जिसमें कंपनी के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने रिलायंस जियो (Reliance Jio) और गूगल (Google) की साझेदारी में बने नए स्मार्टफोन जियोफोन नेक्स्ट (Jio Phone Next) के लांच की घोषणा की। मुकेश अंबानी ने एलान किया कि नया स्मार्टफोन आम आदमी की जेब के लिहाज से बनाया गया है। यह बेहद किफायती होगा।

इन फीचर्स के साथ Jio Phone Next इस तारीख से मिलेगा बाज़ारो में:

Jio Phone Next गणेश चतुर्थी यानी 10 सितम्बर से मिलेगा बाज़ारो में
Jio Phone Next गणेश चतुर्थी यानी 10 सितम्बर से मिलेगा बाज़ारो में

एंड्रॉयड बेस्ड इस स्मार्टफोन (Smartphone) का ऑपरेटिंग सिस्टम जियो और गूगल ने मिलकर तैयार किया है। जियोफोन (Jio Phone) नेक्स्ट स्मार्टफोन भारतीय बाजार के लिए विशेष तौर पर बनाया गया। नया स्मार्टफोन जियो और गूगल के फीचर्स और एप्स से लैस होगा। जियोफोन नेक्स्ट (Jio Phone Next) स्मार्टफोन पर यूजर्स गूगल प्ले से भी ऐप्स डाउनलोड कर सकते हैं। स्मार्टफोन में बेहतरीन कैमरा और एंड्रायड अपडेट भी मिलेंगे। फोन के बैक पैनल पर फिंगरप्रिंट सेंसर भी  दिया गया है।

HD मेकअप, हेयर स्पा, हेयर स्टाइलिंग, स्किन केयर, मैनीक्योर, आदि करवाना चाहते हो?
जेम्स हर्बल ब्यूटी पार्लर एंड ट्रेनिंग सेंटर
रावत शॉपिंग प्लाजा, चौमूँ , जयपुर
केवल महिलाओं के लिए
AD
जेम्स ब्यूटी पार्लर के बारे में अधिक देखे »

मुकेश अंबानी ने भारत का ही नही दुनिया का सबसे सस्ता स्मार्टफोन (Smartphone) बताया। मुकेश अंबानी ने ऐलान किया कि नया स्मार्टफोन 10 सितंबर यानी गणेश चतुर्थी से मार्किट में मिलने लगेगा।

हालांकि अभी इसकी कीमत के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है। बता दें कि गूगल (Google) और जियो (Jio) की साझेदारी पिछले साल हुई थी। इंटरनेट स्पीड, गूगल क्लाउड, किफायती दाम के दम पर जियो-गूगल का नया स्मार्टफोन रिलायंस जियो से करोड़ों ग्राहक को जोड़ सकता है।

भारत को 2G मुक्त और 5G युक्त बनाने की तैयारी – Mukesh Ambani:

भारत को 2G मुक्त और 5G युक्त बनाने की तैयारी - Mukesh Ambani
भारत को 2G मुक्त और 5G युक्त बनाने की तैयारी – Mukesh Ambani

मुकेश अंबानी ने कहा है कि भारत को 2G मुक्त और 5G युक्त बनाने की तैयारी है। चेयरमैन मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) ने कहा कि 5G इको सिस्टम विकसित करने और 5G उपकरणों की एक सीरीज विकसित करने के लिए हम वैश्विक भागीदारों के साथ काम कर रहे हैं। जियो न सिर्फ भारत को 2G मुक्त बनाने के लिए काम कर रहा है, बल्कि 5G युक्त भी कर रहा है।

चेयरमैन मुकेश अंबानी ने कहा कि “5G इको सिस्टम विकसित करने के और 5G उपकरणों की एक श्रृंखला विकसित करने के लिए हम वैश्विक भागीदारों के साथ काम कर रहे हैं।

डेटा खपत के मामले में दुनिया के दूसरे नंबर का नेटवर्क बना Jio:

रिलायंस के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने बताया कि रिलायंस जियो डेटा खपत के मामले में दुनिया के दूसरे नंबर का नेटवर्क बन गया है। रिलायंस जियो के नेटवर्क पर 630 करोड़ जीबी डेटा प्रतिमाह की खपत होती है। पिछले साल के मुकाबले यह 45 फीसदी अधिक है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *