
जयपुर। राजधानी के चौमूं उपखण्ड के सामोद थाना (Samode PS) क्षेत्र के वीर हनुमान (Veer Hanuman) मार्ग स्थित ग्राम नांगल भरडा में आज सुबह एक श्रद्धालुओं (devotees) से भरी पिकअप अनियंत्रित होकर पलट गई। जिससे पिकअप में सवार एक दर्जन से अधिक श्रद्धालुओं के चोटे आई। घायलों को 108 एंबुलेंस द्वारा चौमूं के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) में इलाज के लिए लाया गया जहां से चिकित्सकों ने एक घायल को इलाज के लिए जयपुर रेफर कर दिया।


जानकारी के अनुसार ग्राम उदयपुरिया से श्रद्धालु वीर हनुमान (Veer Hanuman) जी के दर्शन कर वापस अपने गांव को लौट रहे थे। इसी दौरान वीर हनुमान (Veer Hanuman) मार्ग स्थित ग्राम नांगल भरड़ा के पास एक बाइक को बचाने के चक्कर में पिकअप चालक गाडी पर नियंत्रण खो बैठा अनियंत्रित हो गया और पिकअप अनियंत्रित होकर पलट गई। जिससे उसमें सवार करीब एक दर्जन से भी अधिक लोगों के चोटें आई।
घायलों को 108 एम्बुलेंस द्वारा ईलाज के लिए चौमू के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) लाया गया जहां से एक महिला पूजा निवासी उदयपुरिया को गंभीर घायल अवस्था में इलाज के लिए जयपुर रेफर कर दिया गया । घायलों में अधिकांश बच्चे और महिलाएँ है। सभी घायल एक ही परिवार के ग्राम उदयपुरिया निवासी बताए जा रहे हैं। घटना की सूचना लगते ही सामोद थाना पुलिस (Samode Police) मौके पर पहुंची। पुलिस दुर्घटना के कारणों की जांच में जुट गई है।