- सरकार ने बजट में लग्जरी बस तो दी लेकिन उसे चलाने के लिए सड़क तो दो- रामलाल शर्मा.
- विधायक शर्मा ने वीर हनुमान जी पहाड़ी पर सड़क का मुद्दा विधानसभा में उठाया.
- सरकार सड़क निर्माण के लिए वन विभाग (Forest Department) से एनओसी दिलवाये- रामलाल शर्मा.
जयपुर। बुधवार को राजस्थान विधानसभा (Rajasthan Legislative Assembly) में स्थगन प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान भारतीय जनता पार्टी (BJP) प्रदेश मुख्य प्रवक्ता एवं विधायक रामलाल शर्मा ने वीर हनुमान मंदिर (Veer Hanuman Mandir) सामोद पहाड़ी पर बनने वाली सड़क का मुद्दा में उठाया। विधायक रामलाल शर्मा ने कहा कि सरकार सड़क निर्माण के लिए वन विभाग (Forest Department) से एनओसी (NOC) दिलवाये।
भारतीय जनता पार्टी प्रदेश मुख्य प्रवक्ता एवं विधायक रामलाल शर्मा ने कहा कि सरकार ने 2015 के अंदर सामोद की पहाड़ियों को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने के लिए जयपुर विकास प्राधिकरण (Jaipur Development Authority) द्वारा 36 करोड़ रुपयों की संवैधानिक स्वीकृति जारी की थी और भूमि रूपांतरण के लिए 1 करोड रुपए की राशि वन विभाग (Forest Department) को दी गई थी।
विधायक रामलाल शर्मा (MLA Ramlal Sharma) ने बताया कि 2015 में 7.1 किलोमीटर सड़क बनाने के लिए डीपीआर तैयार की गई। 7.1 किलोमीटर सड़क के लिए वन विभाग (Forest Department) की 9.5 हेक्टेयर जमीन को डायवर्जन कराने के लिए जिला कलेक्टर को प्रस्ताव बनाकर भेजे गए। उसी समय जिला कलेक्टर ने 9.5 हेक्टेयर वन विभाग की जमीन को स्वायक चक जमीन के रूप में और स्वायक चक जमीन को वन विभाग की जमीन के रूप में डायवर्सन करने का काम पूर्ण किया।
इसके उपरांत 2015 से लगातार यह पत्रावलिया लंबित है। वन विभाग (Forest Department) द्वारा 2015 के बाद 4-5 बार आपत्तियां लगाई गई, उन आपत्तियों की पूर्ति जयपुर विकास प्राधिकरण द्वारा की गई। लेकिन 2015 से लेकर 2018 तक 4 बार आपत्तियों को दुरुस्त करने के बावजूद भी अभी तक वन विभाग (Forest Department) ने उस डायवर्जन की एनओसी जविप्रा को नहीं दी। जिसकी वजह से जयपुर विकास प्राधिकरण आज तक 36 करोड रुपए की राशि व्यय नहीं कर पा रहा है।
विधायक रामलाल शर्मा ने मंत्री महोदय को उक्त विषय को गंभीरता से लेने की बात कहते हुए सरकार द्वारा बजट में दी गई लग्जरी बस का हवाला देते हुए कहा कि जब सड़क ही नहीं बनेगी, तो लग्जरी बस कैसे चलेगी? इसलिए सरकार शीघ्र लाखों लोगों की आस्था का केंद्र वीर हनुमान मंदिर के लिए स्वीकृत सड़क कार्य हेतु वन विभाग (Forest Department) से एनओसी दिलवाकर सड़क निर्माण कार्य करवाने का काम करे।