खेत में बने हौद में डूबने से दो मासूम बालको की मौत

राजधानी के चौमूं थाना क्षेत्र के राधास्वामी बाग़ स्तिथ मंगलम सिटी के पास रविवार को एक खेत में बने हौद (pond) में डूबने से दो मासूम बालको की मौत हो गई।
राजधानी के चौमूं थाना क्षेत्र के राधास्वामी बाग़ स्तिथ मंगलम सिटी के पास रविवार को एक खेत में बने हौद (pond) में डूबने से दो मासूम बालको की मौत हो गई।

जयपुर। राजधानी के चौमूं थाना क्षेत्र के राधास्वामी बाग़ स्तिथ मंगलम सिटी के पास रविवार को एक खेत में बने हौद (pond) में डूबने से दो मासूम बालको की मौत हो गई। घटना की खबर मिलते ही बालको के परिजन व आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और हौद (pond) से बालको को निकालने के प्रयास किये।

HD मेकअप, हेयर स्पा, हेयर स्टाइलिंग, स्किन केयर, मैनीक्योर, आदि करवाना चाहते हो?
जेम्स हर्बल ब्यूटी पार्लर एंड ट्रेनिंग सेंटर
रावत शॉपिंग प्लाजा, चौमूँ , जयपुर
केवल महिलाओं के लिए
AD
जेम्स ब्यूटी पार्लर के बारे में अधिक देखे »


घटना की सूचना लगते ही चौमू थाना पुलिस मौके पर पहुंची। थानाधिकारी हेमराज गुर्जर पुलिस जाप्ते के साथ मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों व दमकल कर्मियों की मदद से रेस्क्यू करके दोनों बालकों को बाहर निकाला गया और पास ही के बराला हॉस्पिटल में ईलाज के लिए ले जाया गया जहा चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।

पुलिस ने दोनों शवों को चौमूं के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) की मोर्चरी में रखवाया जहां से पोस्टमार्टम कर शवों को परिजनों को सौंप दिए गए। मृतकों की पहचान मृतकों की छोटू लाटिका,और हिमांशु लाटिका के रूप में हुई है। मृतक बच्चों में एक की उम्र 14 वर्ष व दूसरे की 17 साल बताई जा रही है। मृतक रिश्ते में चचेरे भाई बताए जा रहे है।

हादसे के कारणों का अभी खुलासा नहीं हुआ है कि मृतक बच्चे हौद में नहाने उतरे या फिर कोई हादसा हुआ। फिलहाल पुलिस दुर्घटना के कारणों की जांच में जुट गई है।

वहीं घटना की सूचना लगते ही विधायक रामलाल शर्मा व महेश सेरावत भी मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली व परिजनों को ढाढ़स बंधाया।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *