- कोटपूतली पुलिस को मिली बड़ी सफलता.
- 31 मई को नर्सिंग छात्र के ब्लाईंड मर्डर (Blind Murder) का खुलासा, लूट के इरादे से किया मर्डर (Murder).
- नेशनल हाईवे बूढी का होटल के पासकोटपूतली में दि. 31.05.21 की रात्रि को इनोवा गाडी मे बैठे व्यकित पर देशी कट्टे से फायर कर फरार हत्या के अभियुक्त को किया गिरफ्तार.
- आरोपियों ने विश्वकर्मा, मुरलीपुरा (जयपुर शहर) में पैदल चलते व्यक्तियों व वाहन चालकों को देशी कट्टा दिखाकर लूटने की करीब 25 वारदाते की है कबूल।
जयपुर। जयपुर ग्रामीण पुलिस (Jaipur Rural Police) के कोटपूतली (Kotputli) थाना पुलिस (Police) ने नर्सिंग छात्र के ब्लाईंड मर्डर (Murder) का खुलासा करते हुए फरार हत्या के अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने बताया कि हत्यारे ने लूट के इरादे से हत्या की घटना को अंजाम दिया। हत्यारे ने थाना विश्वकर्मा (Vishwakarma PS), मुरलीपुरा (Murlipura PS) (जयपुर शहर) में पैदल चलते व्यक्तियों व वाहन चालकों को देशी कट्टा दिखाकर लूटने की करीब 25 वारदाते कबुली है।
जिला पुलिस अधीक्षक (District Superintendent of Police) जयपुर ग्रामीण शंकर दत्त शर्मा ने बताया कि 31.05.2021 को थाना कोटपूतली (Kotputli) इलाके में रात्रि के समय अज्ञात बदमाशों द्वारा इनोवा गाड़ी को लूटने के इरादे से इनोवा सवार पर फायरिंग की, जिसमें बाद में घायल संजय की दिनांक 05.06.2021 को मृत्यु हो गई। इस पर पुलिस ने मामला दर्ज का जांच शुरू की।
उन्होंने बताया कि अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (Additional Superintendent of Police) कोटपूतली रामकुमार कस्वां , वृत्ताधिकारी वृत्त कोटपूतली दिनेश कुमार यादव के निर्देशन में एक टीम गठित की गई। सर्किल कोटपूतली में चारों थानों से टीमों का गठन कर टीमों को अलग अलग जिम्मेदारियां दी गई। टीमों द्वारा घटनास्थल के आस पास के फूटेज चैक किये गये, घटना स्थल से बीटीएस डम्प उठाये जाकर थाना इलाके में लगभग 200 पूर्व से चालान शुदा अपराधियों को थाने पर बुलाया जाकर घटना के संबंध में पूछताछ की गई व घटनास्थल के आसपास बीटीएस इम्प उठाए जाकर संदिग्ध मोबाईल नम्बरो की सीडीआर प्राप्त कर करीब 1000 व्यक्तियों से घटना के संबंध में पूछताछ की गई।
उन्होंने बताया कि पूछताछ की जाकर टीम ने सफलता हासिल करते हुए प्रकरण का मुख्य आरोपी शुटर लेखराज उर्फ लक्खा पुत्र नन्दराम निवासी नवरंगपुरा थाना सरुण्ड जिला जयपुर को जयपुर शहर से गिरफ्तार किया व इसके एक अन्य साथी बाल अपचारी को निरुद्ध किया गया। अभियुक्त लेखराज उर्फ लक्खा ने वाहन चालको व पैदल चलते हुये राहगीरो से इलाका थाना मुरलीपुरा जयपुर शहर में अलग अलग वारदातों में करीब 1,95,000/- रुपये व 9 मोबाईल व इलाका थाना विश्वकर्मा जयपुर शहर में अलग अलग वारदातों में करीब 67000/- रुपये व 4 मोबाईल छीन कर वारदात करना कबूल किया जिससे गहनता से पूछताछ जारी है।
हत्यारे ने ऐसे दिया घटना को अंजाम
जिला पुलिस अधीक्षक जयपुर ग्रामीण (District Superintendent of Police Jaipur Rural) शंकर दत्त शर्मा ने बताया कि दिनांक 31.05.2021 को थाना कोटपूतली इलाके में रात्रि के समय आरोपियों द्वारा इनोवा गाडी लूट के इरादे से कोटपूतली कट के पास स्थित होटल रिद्वीसिद्वी के सामने एन.एच. 08 जयपुर (Jaipur) से दिल्ली (Delhi) जाने वाली लाइन पर खड़ी इनोवा गाड़ी में बैठे दो व्यक्तियों पर मुल्जिमान द्वारा देशी कटटा दिखाया गया। जिसके कारण इनोवा गाड़ी में बैठे व्यक्ति गाड़ी को कोटपूतली पूल के नीचे भगा ले गए।
आरोपियों द्वारा इनोवा गाड़ी का पीछा किया गया व बूढी की होटल (Budhi Ki Hotel) के पास इनोवा में सवार मृतक संजय गाड़ी को रोक कर पेशाब कर रहा था। इसी दौरान आरोपियों द्वारा गाड़ी का साइड ग्लास तोड कर मृतक संजय से मारपीट करने लगे। इसी दौरान गाड़ी में बैठे दूसरे व्यक्ति द्वारा संजय को गाड़ी में बैठा कर गाड़ी को चलाने लगा । आरोपियों द्वारा इनोवा गाडी लूट की योजना में विफल होने के कारण इनोवा गाड़ी में पीछे बैठे संजय पर देशी कटटे से फायर कर दिया गया। फायर गाड़ी के शीशे को छूते हुए संजय के सिर पर लगा जिसके बाद ईलाज के दौरान संजय की मृत्यु हो गई ।